डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए बनाएं ये हेयर रिंस

अगर आप डैंड्रफ की वजह से काफी परेशान रहते हैं तो ऐसे में आप मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जगह खुद घर पर ही हेयर रिंस बनाएं। जानिए इस लेख में।
image

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हममें से अधिकतर लोगों ने कभी ना कभी किया ही है। हालांकि, एक बार अगर डैंड्रफ की शिकायत हो जाए तो इससे निजात पाना इतना भी आसान नहीं होता है। डैंड्रफ की वजह से ना केवल स्कैल्प में रूखापन व फ्लेकीनेस की शिकायत होती है, बल्कि खुजली की वजह से भी आपको काफी परेशानी होती है। ऐसे में हम मार्केट में मिलने वाले एंटी-डैंड्रफ प्रोडक्ट्स का रुख करते हैं। हालांकि, कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स आपके बालों को परेशान कर सकते हैं। इसलिए सबसे अच्छा माना जाता है कि आप कुछ नेचुरल और घरेलू तरीकों को अपनाएं।

अगर आप भी डैंड्रफ की वजह से परेशान हैं तो ऐसे में खुद घर पर बने हेयर रिंस काम का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ना केवल डैंड्रफ की समस्या को कम करते हैं, बल्कि स्कैल्प को आराम पहुंचाने और बालों में फ्रेशनेस एड करने में मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप किस तरह घर पर ही हेयर रिंस बना सकती हैं-

टी ट्री ऑयल से बनाएं हेयर रिंस

Best homemade hair rinse for dandruff

डैंड्रफ को दूर करने में टी ट्री ऑयल बेहद ही कारगर साबित होता है। चूंकि इसमें एंटीफंगल गुण होते हैं, इसलिए यह फंगल समस्याओं के कारण होने वाले डैंड्रफ को दूर करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • टी ट्री ऑयल की 10 बूंदें
  • 1 कप पानी

हेयर रिंस बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले पानी में टी ट्री ऑयल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • शैम्पू करने के बाद, मिश्रण को अपने स्कैल्प पर डालें।
  • इससे एक या दो मिनट तक धीरे से मसाज करें।
  • इसे 5-10 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

ग्रीन टी से बनाएं हेयर रिंस

Expert-Riya-Vashist

ग्रीन टी भी आपकी स्कैल्प हेल्थ का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकती है। दरअसल, ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही साथ, इससे स्कैल्प को सूदिंग अहसास होता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 ग्रीन टी बैग
  • 1 कप गर्म पानी

हेयर रिंस बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ग्रीन टी बैग को 5-10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोएं।
  • अब ग्रीन टी को ठंडा होने दें और फिर इसे अपने स्कैल्प पर डालें।
  • धीरे से मसाज करें और इसे 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • गुनगुने पानी से धो लें।

मेथीदाना से बनाएं हेयर रिंस

Natural dandruff remedies

मेथी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुणों के लिए जानी जाती है, इसलिए डैंड्रफ से लड़ने के लिए मेथीदाना का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच मेथी के बीज
  • 2 कप पानी

हेयर रिंस बनाने का तरीका-

  • मेथी के बीजों को रात भर पानी में भिगोएं।
  • अगली सुबह पानी को छान लें और शैम्पू करने के बाद इस पानी का इस्तेमाल बालों पर करें।
  • 10-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें।
  • आखिरी में, साफ पानी से बालों को धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP