टैनिंग को दूर करने में मदद कर सकते हैं ये 3 हर्बल एंटी-टैन फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

अगर आप अपनी स्किन की टैनिंग को नेचुरल तरीके से दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप खुद घर पर ही हर्बल एंटी-टैन पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

सन टैन एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम सभी ने कभी ना कभी किया ही है। अमूमन सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं और इससे आपको स्किन डलनेस, टैनिंग और अनइवन स्किन टोन की समस्या हो सकती है। सूरज की किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए हम सभी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप लंबे समय तक घर से बाहर रहते हैं तो ऐसे में सनस्क्रीन का असर कम हो जाता है। ऐसे में स्किन टैनिंग आपको परेशान कर सकती है। इस टैनिंग से निपटने का एक आसान लेकिन बेहतरीन तरीका है हर्बल एंटी-टैन पैक का इस्तेमाल करना।

केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स की जगह जब आप हर्बल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना केवल टैनिंग से छुटकारा मिलता है, बल्कि स्किन को अधिक गहराई से पोषण भी मिलता है। ये आपकी स्किन को हाइड्रेशन से लेकर एक्सफोलिएशन व फ्रेशनेस का अहसास करवाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ हर्बल एंटी-टैन पैक्स के बारे में बता रही हैं, जो आपकी स्किन की बेहतर केयर करने और टैनिंग को दूर करने में मदद करेंगे।

खीरा और पुदीना से बनाएं एंटी-टैन पैक

Homemade anti-tan face packs

अगर आप सनबर्न से छुटकारा पाने के साथ-साथ स्किन को ठंडक पहुंचाना चाहती हैं तो ऐसे में इस फेस पैक को बनाएं। जहां खीरा आपकी स्किन को आराम पहुंचाता है, वहीं पुदीने से स्किन को ठंड मिलती है और रूखापन दूर होता है।

इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल की वजह से डल हो गया है चेहरा तो ये होममेड टिप्स करें फॉलो

आवश्यक सामग्री-

2 बड़े चम्मच खीरे का रस
1 बड़ा चम्मच पुदीने का पेस्ट
1 बड़ा चम्मच दही

इस्तेमाल करने का तरीका-

सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को मिक्स कर लें। तैयार मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे धोने से पहले 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

ग्रीन टी और एलोवेरा से बनाएं एंटी-टैन पैक

de tan face pack

यह फेस पैक ना केवल टैनिंग को दूर करने में मददगार है, बल्कि सूरज की किरणों की वजह से इरिटेटिड स्किन को भी काफी आराम पहुंचाता है। जहां ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन सन डैमेज को दूर करते हैं। वहीं, एलोवेरा आपकी स्किन को सूदिंग व हाइड्रेटेड फील करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

2 चम्मच ग्रीन टी
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच शहद

इस्तेमाल करने का तरीका-

सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और उसे ठंडा करें। अब आप ग्रीन टी में एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें।

एलोवेरा और चंदन से बनाएं एंटी-टैन पैक

DIY tan removal remedies

यह फेस पैक ना केवल टैन को कम करने बल्कि सनबर्न को भी शांत करने में मदद करता है। एलोवेरा सन डैमेज से बचाने के साथ-साथ स्किन को हाइड्रेट करता है। वहीं, चंदन में ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो स्किन रेडनेस को कम करता है।

इसे भी पढ़ें: गर्दन का कालापन हो सकता है दूर, नहाने से पहले गेहूं के आटे में इस चीज को मिलाकर लगाएं

आवश्यक सामग्री-

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

इस्तेमाल का तरीका-

एक बाउल में सब कुछ मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP