हानिकारण यूवी किरणों, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के चलते हमारी त्वचा डल और ड्राई दिखाई देने लगती है। ऐसे में चेहरे को ब्लीच करना निश्चित रूप से त्वचा की रंगत को हल्का करने का एक तरीका है। लेकिन मार्केट में मिलने वाली फेस ब्लीच के इस्तेमाल से हमारी त्वचा को नुकसान होने लगता है क्योंकि यह हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप चाहे तो घर पर नेचुरल चीजों की मदद से ब्लीच बना सकती हैं।
आज हम आपके लिए घर पर गोल्ड ब्लीच बनाने का तरीका लेकर आए हैं। आप नेचुरल ब्लीचिंग क्रीम बनाने के लिए इस आसान होममेड स्किन ब्लीच को आज़मा सकती हैं। इसे बनाना और लगाना बेहद ही आसान है और गोल्ड ब्लीच को लगाने से आपकी स्किन में इंस्टेंट निखार आ जाएगा और साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इस ब्लीच की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बनी है। आइए इसे बनाने और लगाने के तरीके के साथ-साथ सावधानियां और फायदों के बारे में जानें।
हम सभी जानते हैं कि दूध पिगमेंटेशन के इलाज के लिए बहुत कारगर होता है। पपीता एक 'पपैन' एंजाइम पैदा करता है जिसमें त्वचा को हल्का करने के आवश्यक गुण होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर नेचुरल चीजों से ब्लीच बनाएं, चेहरे पर आएगा बेदाग निखार
इसे जरूर पढ़ें:इन 4 घरेलू तरीकों से चेहरे के बालों को करें ब्लीच
आप इस गोल्ड ब्लीच को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती हैं। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Imge Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।