हानिकारण यूवी किरणों, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के चलते हमारी त्वचा डल और ड्राई दिखाई देने लगती है। ऐसे में चेहरे को ब्लीच करना निश्चित रूप से त्वचा की रंगत को हल्का करने का एक तरीका है। लेकिन मार्केट में मिलने वाली फेस ब्लीच के इस्तेमाल से हमारी त्वचा को नुकसान होने लगता है क्योंकि यह हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप चाहे तो घर पर नेचुरल चीजों की मदद से ब्लीच बना सकती हैं।
आज हम आपके लिए घर पर गोल्ड ब्लीच बनाने का तरीका लेकर आए हैं। आप नेचुरल ब्लीचिंग क्रीम बनाने के लिए इस आसान होममेड स्किन ब्लीच को आज़मा सकती हैं। इसे बनाना और लगाना बेहद ही आसान है और गोल्ड ब्लीच को लगाने से आपकी स्किन में इंस्टेंट निखार आ जाएगा और साथ ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इस ब्लीच की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बनी है। आइए इसे बनाने और लगाने के तरीके के साथ-साथ सावधानियां और फायदों के बारे में जानें।
गोल्ड ब्लीच के लिए सामग्री
- पपीता- 1/2
- दूध- 2 बड़े चम्मच
- आलू- 1 मीडियम साइज
- चुकंदर- 1/2
- नींबू- 1/2
गोल्ड ब्लीच बनाने का तरीका
- पपीते के कुछ स्लाइस को ब्लेंडर में लें और 2 टेबल स्पून दूध डालें।
- इसके बाद, त्वचा के साथ एक नींबू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे ब्लेंडर में डालें।
- इसके बाद चुकंदर और कच्चे आलू के कुछ टुकड़े डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- अपने चेहरे और उन जगहों पर धीरे से मिश्रण का इस्तेमाल करें जिन्हें आप ब्लीच करना चाहती हैं।
- सुनिश्चित करें कि आपने मिश्रण को समान रूप से लगाया है।
- इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर 8 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और इससे ज्यादा नहीं।
- इस समय से अधिक समय तक लगाना खुजली का कारण होगा।
- ब्लीच को साफ करने के लिए साफ कॉटन बॉल और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
- अपने चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ करें।
- एक मुलायम तौलिये से अपनी त्वचा को थपथपाकर सुखाएं।
- अगर आपको किसी तरह की बेचैनी महसूस होती है, तो आप अपने पूरे चेहरे पर एक आइस क्यूब लगा सकती हैं।
- अपनी त्वचा को सांस लेने देने के लिए बहुत हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।
- ग्लोइंग स्किन के लिए यह एक परफेक्ट होममेड स्किन ब्लीच रेसिपी है।
हम सभी जानते हैं कि दूध पिगमेंटेशन के इलाज के लिए बहुत कारगर होता है। पपीता एक 'पपैन' एंजाइम पैदा करता है जिसमें त्वचा को हल्का करने के आवश्यक गुण होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर नेचुरल चीजों से ब्लीच बनाएं, चेहरे पर आएगा बेदाग निखार
पपीता, आलू, नींबू, दूध और चुकंदर ही क्यों?
पपीता
- पपीते में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपकी त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद कर सकते हैं।
- साथ ही इसके क्लीनिंग गुण त्वचा से अशुद्धियों को दूर करने में मदद करते हैं और आपकी त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाते हैं।
दूध
- दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को हल्का करने और आपके चेहरे पर बनने वाली डेड स्किन सेल्स को खत्म करने में बहुत मददगार होता है।
- यह सनबर्न को शांत करने में भी मदद करता है क्योंकि इसमें एक प्रोटीन होता है जो जलन की भावना से बचाता है और अत्यधिक पिगमेंटेशन को कम करता है।
चुकंदर
- चुकंदर में विटामिन-सी होता है जो पिगमेंटेशन को रोकता है और इस तरह रंगत में निखार लाता है।
- चुकंदर आयरन, फॉस्फोरस और प्रोटीन का भी एक समृद्ध स्रोत है जो आपकी त्वचा को हेल्दी और गुलाबी रंग देता है।
आलू
- कैटेकोलेज़ नामक त्वचा-ब्लीचिंग एंजाइम के कारण, आलू त्वचा की झाइयों, सनस्पॉट्स और मेलास्मा जैसे काले धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकता है।
- स्किन लाइटनिंग फेस मास्क बनाने के लिए, आलू के कच्चे टुकड़े, जब नींबू के रस जैसे अन्य अम्लीय अवयवों के साथ मिश्रित होते हैं, तो सबसे अच्छी तरह से काम करता है।
नींबू
- चेहरे में निखार लाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- यह विटामिन-सी के कारण होता है, जो एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है।
- इसका तात्पर्य यह है कि मुंहासे से होने वाले नुकसान, काले धब्बे, झाइयों और अन्य प्रकार के हाइपरपिग्मेंटेशन के इलाज के लिए, नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- मेलेनिन को कम करके नींबू के रस में मौजूद विटामिन-सी त्वचा को हल्का करता है। लेकिन इसे सीधे त्वचा पर लगाने से बचना चाहिए।
ब्लीच लगाने से पहले बरती जाने वाली सावधानियां
- ऐसी त्वचा पर ब्लीच लगाने से बचें जो डैमेज हो।
- यदि आपकी त्वचा में कोई समस्या है, जैसे खुले घाव या चकत्ते, तो ब्लीचिंग से आपकी त्वचा की स्थिति और खराब हो जाएगी।
- सामान्य तौर पर, ब्लीच त्वचा को संवेदनशील बनाती है।
- अपने चेहरे पर ब्लीच का उपयोग करने से पहले, किसी भी कठोर क्लींजर का उपयोग न करने की सलाह दी जाती है।
- ब्लीच लगाने 48 घंटे पहले, एक छोटा सा पैच टेस्ट करें।
- यह आपकी त्वचा के लिए सुरक्षा जाल के रूप में काम करेगा, और आपको पता चल जाएगा कि आपकी त्वचा ब्लीच के प्रति प्रतिकूल प्रतिक्रिया करती है या नहीं।
- ब्लीच को अपने शरीर के ऐसे किसी भी हिस्से पर न लगाएं जो सेंसिटिव हो, जैसे कि आपकी आंखें और आईब्रोज।
आप इस गोल्ड ब्लीच को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती हैं। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Imge Credit: Freepik.com
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों