herzindagi
dark  spots  gharelu  nuskhe  in  hindi

घर पर बनाएं फेस वॉश पाउडर, कम हो जाएंगे चेहरे के दाग-धब्बे

चेहरे को डीप क्लीन करने और दाग-धब्बों को हल्का करने के लिए आप चेहरे पर ये फेस पाउडर लगा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-03-31, 18:46 IST

चेहरे पर यदि मुंहासे हो जाएं, तो सारा ध्‍यान वहीं अटक कर रह जाता है। अब मुंहासों को होने से रोक पाना तो आसान नहीं है, मगर एक चुनौती यह भी है कि मुंहासे तो चले जाते हैं मगर उनके दाग आसानी से नहीं जाते, ऐसे में उन्हें दूर करने या फिर हल्का करने के लिए महिलाएं अकसर नए-नए उपाय तलाशती रहती हैं।

मगर इसका परमानेंट उपचार आपको महंगे से महंगे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट में भी नहीं मिलेगा। ऐसे में आपको हम आज एक ऐसा फेस वॉश पाउडर बनाना सिखाएंगे, जिसे लगाने के बाद आपकी त्वचा न केवल डीप क्लीन हो जाएगी बल्कि आपके चेहरे के दाग-धब्बे भी हल्‍के पड़ जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: पीठ से हटाने हैं डार्क स्पॉट्स तो एक्सपर्ट की बताई ये टिप्स करें फॉलो

diy  face  wash  powder

सामग्री

विधि

  • बाजार में आपको इस वक्त संतरे आसानी से मिल जाएंगे। संतारों का सेवन करें और उनके छिलकों को फेंकने के स्थान पर सुखा कर उनका घर पर ही पाउडर बना लें।
  • इसी तरह से गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को घर में ही सुखा कर उनका पाउडर बना लें।
  • फिर इस मिश्रण में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल डालें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को मलें।
  • आपको इस फेस पाउडर को चेहरे पर लगा कर सुखाने की आवश्‍यकता नहीं है।
  • आप 5 मिनट तक अच्‍छी तरह से चेहरे को मलें और फिर साधारण पानी से चेहरे को वॉश कर लें।

इसे जरूर पढ़ें: काले धब्‍बों के कारण चेहरा दिखता है खराब, अपनाएं ये टिप्‍स

face wash  powder  for  dark  spots

ये सावधानी बरतें

  • आप इस फेस पाउडर का इस्‍तेमाल साबुन या फेस वॉश के स्‍थान पर कर सकती हैं। इसे लगाने के बाद आपको चेहरे पर साबुन या फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं है।
  • आंखों के आसपास या फिर कान के अंदर इस फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें।
  • अगर आपके चेहरे पर इंफेक्‍शन है, तो भी आपको इस फेस पाउडर का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • चेहरे पर कट या फिर जले का निशान या घाव है, तो भी आप इस फेस पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें। घाव के ठीक हो जाने पर आप बेशक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस फेस पाउडर को जब त्वचा पर लगाएं, तो तेजी से स्क्रब न करें बल्कि आहिस्‍ता-आहिस्‍ता आपको चेहरे को साफ करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

फेस पाउडर के फायदे जानें

  • इस फेस पाउडर में ढेरों एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। यह त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से उसकी रक्षा करता है। इससे त्वचा में एजिंग की समस्या समय से पहले नहीं होती है।
  • त्वचा अगर डीहाइड्रेट हो जाती है, तो इस फेस पाउडर का इस्तेमाल करके आप उसे हाइड्रेटेड रखते हैं।
  • चेहरे पर यदि कोई पुराने दाग-धब्बे हैं तो उन्हें भी इस फेस पाउडर के इस्तेमाल से हल्का किया जा सकता है।
  • इस फेस पाउडर में संतरे के छिलके का पाउडर होता है, इसलिए यह त्वचा पर प्राकृतिक ब्लीच के रूप में भी काम करता है। दरअसल, संतरे में विटामिन-सी होता है, जो त्‍वचा के रंग को निखारता है।
  • यह फेस पाउडर एंटी बैक्‍टीरियल और एंटीफंगल भी होता है, इसमें त्‍वचा को संक्रमण से बचाने की क्षमता होती है।

नोट- इस फेस पाउडर को नियमित इस्‍तेमाल करने पर ही आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो पहले स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श कर लें और फिर इस फेस पाउडर कर इस्‍तेमाल करें।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।