
जब भी हेयर केयर रूटीन की बात होती है तो उसमें सबसे पहला नंबर आता है बालों को वॉश करने का। स्कैल्प व हेयर की गंदगी को दूर करने के लिए शैम्पू करना बेहद ही आवश्यक है। आमतौर पर, मार्केट में आपको अलग-अलग हेयर टाइप और हेयर प्रॉब्लम्स के अनुसार शैम्पू मिल जाएंगे, लेकिन वह वास्तव में आपके बालों पर बेहतरीन तरीके से काम करे, यह जरूरी नहीं है।
ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि मार्केट में मिलने वाले कई तरह शैम्पू में कई तरह के केमिकल्स को मिलाया जाता है, जो वास्तव में आपके बालों को बेहद नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगर आपकी स्कैल्प भी सेंसेटिव है या फिर आप यह नहीं चाहती है कि मार्केट में मिलने वाले केमिकल युक्त शैम्पू किसी भी रूप में आपके बालों को नुकसान पहुंचाए तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप घर पर ही एक आर्गेनिक होममेड शैम्पू बना सकती हैं।
इसे बनाना बेहद ही आसान है और गार्डन में मौजूद कुछ प्लांट्स की मदद से इसे बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। हालांकि, अगर आपको घर पर शैम्पू बनाने की रेसिपी के बारे में नहीं पता है तो चलिए आज हम आपको हर्बल शैम्पू बनाने का आसान तरीका बता रहे हैं-

इस शैम्पू को बनाने के लिए आप कई तरह के हर्ब्स जैसे अर्निका, मेंहदी, फाल्स डेज़ी, मस्करूट, शू फ्लावर और एलोवेरा आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Best Shampoo: बालों के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 7 शैम्पू, नहीं होगी Dry Hair की समस्या

रोजमेरी ऑयल आपकी हेयर ग्रोथ पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, गंजेपन को रोकता है और बालों का असमय सफेद होना कम करता है। साथ ही साथ अगर आपकी स्कैल्प रूखी है या फिर डैंड्रफ की समस्या है तो भी आप इस शैम्पू को घर पर बना सकती हैं। वहीं, पुदीना भी बालों के लिए अच्छा है, क्योंकि इसमें मेन्थॉल होता है और इसे स्कैल्प पर लगाने से आपको काफी अच्छा व ठंडा-ठंडा लगता है।
इसे जरूर पढ़ें:बालों में सही तरह कंघी करने से आ सकती है शाइन
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।