herzindagi
anti aging cream for ladies

इस होममेड ग्रीन टी की मदद से आपके चेहरे की झुर्रियां हो जाएंगी कम, जानें टिप्स

अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां है तो इसके लिए आप घर पर ही एंटी एजिंग क्रीम  बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-12, 19:42 IST

महिलाएं हमेशा से ही सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। इसके लिए वह न जाने कितने महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स से लेकर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स की वजह से स्किन और ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में आप ग्रीन टी से बनी एंटी एजिंग क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं। तो आइए जानें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू जी से इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

ग्रीन टी से बनाएं होममेड एंटी एजिंग क्रीम

green tea use for anti aging cream

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और बी 2 आदि जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारी त्वचा में ग्लो लातें हैं, साथ ही झुर्रियों को भी कम करने मे मदद करते है।

आवश्यक सामग्री

  • 2 ग्रीन टी बैग्स
  • 1 कप एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच जैतून का तेल

इसे भी पढ़ें : Anti Aging Signs : अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लगती हैं तो इस फेस मास्क को ट्राई करें

इस्तेमाल करने का तरीका

how to use alovera gel in anti aging cream

  • सबसे पहले बाउल में गर्म पानी लें और उसमें ग्रीन टी बैग्स को भिगोकर 30 मिनट के लिए रख दें।
  • अब टी बैग्स को हटाकर ग्रीन टी वाटर को अलग रख लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल और जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • साथ ही एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • आप किसी भी चीज में इस क्रीम को स्टोर कर लें।

इसे भी पढ़ें : एंटी-एजिंग के लिए 30 साल की महिलाएं ये 3 होममेड प्रोडक्‍ट्स आजमाएं

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो कर सुखा लें।
  • अब इस क्रीम को लगा लें।
  • आप इसे रोज रात में सोने से पहले लगा सकती हैं।

ग्रीन टी एजिंग क्रीम के फायदे

  • यह क्रीम लाइटवेट होती है।
  • इससे चेहरे पर चिपचिपी नहीं होती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।