image

कैसे झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स को कम करता है Banana Face Mask? जान लें इसे इस्‍तेमाल करने का तरीका

आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकदार और बेदाग दिखे। इसके लिए लोग महंगे- महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, लेकिन इससे भी कुछ खास असर देखने को नहीं म‍िलता है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से गुजर रही हैं, तो अब जरूरत है कुछ नेचुरल अपनाने की। इसमें सबसे आसान उपाय है केले से बना फेस मास्क। केले में विटामिन A, B और E के साथ-साथ पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-25, 13:01 IST

हर किसी का सपना होता है कि उसकी त्वचा हमेशा जवां, चमकदार और बेदाग दिखे, लेकिन बदलते मौसम, धूल-मिट्टी, तनाव और बढ़ती उम्र के कारण चेहरा अपनी नेचुरल चमक खोने लगता है। ऐसे में लोग कई तरह के क्रीम और फेस पैक आजमाते हैं, लेकिन कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को फायदा पहुंचाने के बजाय और नुकसान कर देते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रही हैं, तो अब वक्त है कुछ नेचुरल तरीका अपनाने का।

घर में मौजूद चीजों से बनाए गए घरेलू फेस मास्क न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इन्हीं में से एक है केले से बना फेस मास्‍क (Banana Face Mask), जो त्वचा को अंदर से पोषण देता है, झुर्रियां और डार्क स्पॉट्स को कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है। बस एक पका हुआ केला और कुछ आम चीजें मिलाकर आप भी चमकदार, मुलायम और यंग दिखने वाली स्किन पा सकती हैं।

banana face mask benefits (1)

सस्ता और आसान ऑप्‍शन है Banana Face Mask

ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट अमरीश कौर बताती हैं क‍ि केले से बना फेस मास्क न सिर्फ सस्ता और आसान है, बल्कि ये स्किन के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट भी है। इसमें किसी केमिकल की जरूरत नहीं होती, और इसका असर रोजाना इस्तेमाल करने से साफ नजर आता है। ये मास्क आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है, झुर्रियां कम करता है, दाग-धब्बे मिटाता है और चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है।

इसे भी पढ़ें: दिवाली से पहले चाहिए चांद-सा चेहरा? आजमाएं शहनाज हुसैन के ये खास घरेलू नुस्‍खे; मिनटों में ला देगा नेचुरल निखार

झुर्रियों के लिए बनाना फेस मास्क

बढ़ती उम्र या स्ट्रेस के कारण चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां दिखने लगती हैं। केला इन निशानों को हल्का करने में मदद करता है, क्योंकि इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं। जब इसमें दही मिलाया जाता है, तो ये स्किन को हल्का एक्सफोलिएट कर उसे टाइट बनाता है। इसे बनाने के ल‍िए आप आधा केला मैश कर लें। इसमें दो चम्मच सादा दही डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं। ध्‍यान रखें क‍ि आंखों के पास न लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ये मास्क झुर्रियां कम करता है और त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाता है, जिससे चेहरा टाइट और यंग दिखता है।

banana face mask benefits (2)

डार्क स्पॉट्स के लिए बनाना-हनी फेस मास्क

अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या पिग्मेंटेशन की समस्या है, तो केला और शहद का ये कॉम्बि‍नेशन आपके लिए परफेक्ट है। इसके बनाने के ल‍िए आधा पका हुआ केला मैश करें। इसमें एक चम्मच शहद डालें और स्मूद पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये मास्क त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, सूजन और खुजली को शांत करता है और डार्क स्पॉट्स को धीरे-धीरे हल्का करता है।

इसे भी पढ़ें: केवल 5 स्टेप्स और आप हाे जाएंगी तैयार, घर बैठे बॉडी स्‍पा ट्रीटमेंट लेने के ल‍िए करें ये काम; न‍िखर जाएगी खूबसूरती

अगली बार जब आपकी स्‍क‍िन थकी या बेजान लगे, तो महंगे प्रोडक्ट्स छोड़कर बस एक केला और थोड़ी दही या शहद से बना लें अपना बनाना फेस मास्क। ये सस्ता भी है और असरदार भी। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।