herzindagi
Tanning for feet remedies

गर्मी में पैरों की टैनिंग कम करने के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

पैरों की टैनिंग को कम करने और उन्हें खूबसूरत बनाने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-06-19, 12:50 IST

हम सभी चाहते हैं कि, हमारे पैर खूबसूरत नजर आए। इसके लिए हम कई बार पार्लर जाते हैं वहां पर महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं जिसमें काफी पैसा खर्च हो जाता है। इस तरह के ट्रीटमेंट को हम तभी लेते हैं जब पैरों में टैनिंग या फिर वो गंदे लगने लगते हैं। बता दें कि, पैरों में होने वाली टैनिंग तेज धूप के कारण होती है।

इसको दूर करने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल आप कभी भी घर पर कर सकती हैं। इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजें भी आपको घर पर मिल जाएंगी।

दूध और चावल का आटा

tanning for leg

टैनिंग हटाने के लिए कई सारे तरीके आपको मिल जाएंगे। लेकिन इससे आसान तरीका शायद ही मिलेगा। चावल का आटा और दूध सबसे आसान तरीका है टैनिंग को कम करने का।

सामग्री

  • चावल का आटा-2 चम्मच
  • कच्चा दूध- 1/3 कप

इसे भी पढ़ें: पैरों का कालापन दूर करने के लिए इस एक चीज का करें इस्तेमाल

बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • इसमें चावल का आटा (चावल का आटा लगाने के फायदे) और दूध मिक्स करें। 
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • फिस इस पेस्ट को हाथों की मदद से पैरों पर लगाएं।
  • इसके बाद 10-15 मिनट तक इसकी मसाज करें।
  • फिर ठंडे पानी से अपने पैरों को साफ कर लें।

टिप्स: इसे आप हफ्ते में 1 या 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

बेकिंग पाउडर और नींबू का करें इस्तेमाल

Lemon for tanning

नींबू टैनिंग दूर करने के लिए अच्छा होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती हैं। 

सामग्री

  • बेकिंग पाउडर- 1 चम्मच
  • नींबू- 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • अब बेकिंग पाउडर और नींबू को बाउल में डालें
  • फिर इस पेस्ट को अपने टैन्ड हुए पैरों पर लगाएं।
  • अब इसे 5-10 मिनट तक पैरों में लगा रहने दें। 
  • जब ये सूख जाए तो पानी से इसे साफ कर लें।
  • फिर इसकी नारियल के तेल से मालिश करें।

यह विडियो भी देखें

टिप्स: अगर आपके पैर में टैनिंग ज्यादा है तो आलू का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं (पैरों की टैनिंग के लिए आलू के रस का इस्तेमाल) भी नींबू के साथ कर सकती हैं।

टैनिंग के लिए आप इन टिप्स के अलावा घर पर पेडीक्योर के अलग-अलग तरीके भी ट्राई कर सकती हैं और पैरों को खूबसूरत दिखा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हाथ और पैर से ड्राईनेस और कालापन हटाने के 3 बेस्ट टिप्स

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Freepik/ Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।