Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पैरों का कालापन दूर करने के लिए इस एक चीज का करें इस्तेमाल

    पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए अब आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही इसे इस्तेमाल करने से पहले आप किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-24,15:29 IST
    Next
    Article
    foot tanning removal using oatmeal scrub in hindi

    हम सभी चाहते हैं कि हमारे पैर खूबसूरत और साफ नजर आए और इसके लिए हम कई तरह के सैलून सेशन भी लेते हैं। इन सैलून में खर्च करने के बाद भी कई बार हमारे पैर साफ नजर नहीं आते हैं। इसका एकमात्र कारण बाहर मौजूद प्रदूषण हो सकता है। प्रदूषण के कारण हमारे पैरों में टैनिंग बाद जाती है और वे काले दिखने लगते हैं। 

    बता दें कि पैरों में कालापन बढ़ने का कारण तेज धूप भी हो सकती है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी स्क्रब जिसका इस्तेमाल करने पर आपके पैर दिखेंगे साफ और खूबसूरत। साथ ही आपके सैलून में खर्च होने वाले काफी पैसे भी बच जाएंगे। तो आइये जानते हैं स्क्रब बनाने का तरीका और उसके फायदे 

     

    आवश्यक सामग्री 

    • ओटमील 
    • गुलाब जल 
    • कच्चा दूध

     इसे भी पढ़ें :  पैरों को साफ करने के लिए इस एक चीज का करें इस्तेमाल

    oatmeal scrubs

    ओटमील के फायदे 

    • ओटमील में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करता है।
    • साथ ही यह स्किन से टैनिंग रिमूव करने में बेहद असरदार साबित होता है। (पैरों की केयर कैसे करें)

    गुलाब जल के फायदे 

    • गुलाब जल एक नेचुरल टोनर का काम करता है।
    • यह त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करता है।

     raw milk for foot

    कच्चे दूध के फायदे 

    • यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
    • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
    • साथ ही कच्चा दूध त्वचा को नमी देने का काम भी करता है।

      इसे भी पढ़ें : पैरों को साफ करने के लिए करें ये घरेलू उपाय, जल्द दिखेगा असर

    कैसे करें इस्तेमाल?

    black foot

    • घर पर पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए एक बाउल में जरूरत पीसा हुआ ओटमील डालें।
    • अब आप इसमें करीब एक चौथाई कप कच्चे दूध की मिलाएं।
    • इसमें आप करीब एक चम्मच गुलाब जल की मिलाएं।
    • इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पैरों पर लगा लें।
    • हल्के हाथों से करीब 5 मिनट तक आप इसे पैरों पर मसाज करें।
    • करीब 10 मिनट के बाद आप अपने पैरों को पानी की मदद से साफ कर लें। (सॉफ्ट-सॉफ्ट पैरों के लिए अपनाएं ये उपाय)
    • बता दें कि इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 बार तक कर सकती हैं।

      इसी के साथ अगर आपको इन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से पैरों का कालापन दूर करने के लिए स्क्रब बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi