foot tanning kaise dur krein

Foot Tanning: पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

अगर आप पैरों के कालेपन को कम करना चाहती हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2022-09-26, 16:40 IST

महिलाएं अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई उपाय करती हैं। चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए वह कई तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन बात जब पैरों की आती है, तो वह हमेशा इसे नजरअंदाज कर देती हैं। पैर हमारी पर्सनैलिटी में बहुत अहम किरदार निभाते हैं, इसलिए पैरों को भी साफ रखना बहुत जरूरी होता है। सिर्फ चेहरा गोरा हो और पैर काले दिखें ये देखने में काफी खराब लगता है। इसके साथ ही इससे हमारे लुक पर भी असर पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान घरेलू उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने पैरों के कालेपन को कम कर सकती हैं।

बेसन और दही

besan pack for reduce tanning

आप पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए बेसन और दही का इस्तेमाल कर सकती है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच दही
  • गुलाब जल

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी में दही ,बेसन और गुलाब जल का डालकर अच्छे से पेस्ट बना लें।
  • अब पैरों को साफ कर के, इसे लगा लें।
  • करीब 15- 20 मिनट के बाद जब ये पेस्‍ट सूख जाए तब पैरों को धो लें।
  • अब मॉइश्चराइजर लगा लें।

कॉफी विद शहद

coffee with tanning to reduce tanning

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • गुलाब जल

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में सबसे पहले कॉफी पाउडर और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इसमें शहद डालकर पेस्ट तैयार कर लें।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले पैरों को धो कर साफ कर लें।
  • अब इस पेस्ट को 25 मिनट के लिए लगा लें।
  • इसके बाद पैरों को धो कर मॉइश्चराइजर लगा लें।

इसे जरूर पढ़ें- स्किन का ध्यान रखने के लिए इन ब्यूटी टिप्स को Follow करने की नहीं है कोई जरूरत

टमाटर

सामग्री

  • 1 टमाटर

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले टमाटर को अच्छे से मिक्सर में पीस लें।
  • फिर इसे पैरों पर गाएं।
  • अब इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • 20 मिनट बाद पैरों को धो लें।
  • इस नुस्खे को हफ्ते में 5 बार इस्तेमाल करने से पैरों का कालापन दूर हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें 10 मिनट में हटाना है हाथ और पैर का कालापन तो करें फिटकरी का इस्तेमाल

एलोवेरा जेल

alovera gel for tanning

सामग्री

लगाने का तरीका

  • आप रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को पैरों पर लगा लें।
  • अब सुबह पैरों को धो लें।

नींबू का रस विद गुलाब जल

nibu for tanning

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच नींबू का रस
  • गुलाब जल

लगाने का तरीका

  • एक कटोरी में नींबू का रस और गुलाब जल को डालकर अच्छी तरह मिक्‍स कर लें।
  • अब रात में सोने से पहले इस मिश्रण को पैरों पर लगा लें।
  • सुबह पैरों को धो लें और मॉइश्चराइजर लगा लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit :inceler grup, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।