herzindagi
image

गर्दन पर जमा कालापन बन रहा है शर्मिंदगी का कारण? आजमाएं ये खास और असरदार उपाय

अगर आप भी गर्दन पर जमे कालेपन की वजह से काफी परेशान रहती हैं, तो अब आप एक खास असरदाल उपाय आजमाकर कालेपन से राहत पा सकती हैं। आइए जानते हैं इस खास उपाय के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 00:57 IST

महिलाएं न सिर्फ अपने चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं, बल्कि वे हर छोटी-छोटी चीजों का भी बहुत ध्यान रखती हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन और कोहनी पर जमे कालेपन को कम करने के लिए भी कई प्रयास करती हैं। अगर आप भी गर्दन के कालेपन की वजह से काफी परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको एक्सपर्ट की मदद से एक खास उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर आजमा सकती हैं।

गर्दन के कालेपन को कम कैसे करें

नोएडा की रहने वाली ब्यूटी एक्सपर्ट सोनिया, जिन्होनें लक्मे एकेडमी से कोर्स किया है और उन्हें इस फील्ड में 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने बताया कि गर्दन पर जमा कालापन कई बार शर्मिंदगी का कारण बन जाता है, जिसकी वजह से अधिकतर महिलाएं परेशान हो सकती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी गर्दन पर जमे कालेपन को कम करना चाहती है, तो घर पर रहकर कच्चा पपीता का इस्तेमाल कर पेस्ट बना सकती हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -     

यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: इस एक बीज के इस्तेमाल से पाएं काले और घने बाल, हर कोई पूछेगा लहराती जुल्फों का राज

2 - 2025-12-23T183027.701

कच्चा पपीता से पेस्ट बनाने के लिए सामग्री -

कच्चा पपीता से पेस्ट बनाने का तरीका -

  • इस पेस्ट को बनाने के लिए आप सबसे पहले कच्चे पपीता को पीसकर पेस्ट बना लें।   
  • अब इस पेस्ट में 2 बड़े चम्मच दही मिक्स कर दें।
  • दोनों को मिलाने के बाद आप इसमें नींबू का रस और नारियल का तेल मिक्स कर दें।
  • अब इन सभी सामग्री को तब तक फेंटे, जब तक की यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाएं।

    1 - 2025-12-23T183025.684

  • अब आप इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगा सकती हैं।
  • इस पेस्ट का आप एक हफ्ते में एक से दो बार इस्तेमाल कर सकती है।
  • इसे अपनी गर्दन पर 30 मिनट तक लगाकर रखें, उसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इससे आपको काफी फर्क देखने को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- Hair Growth Serum: हेयर सीरम से बढ़ेगी बालों की लंबाई और चमक, जानें बनाने का तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

Image Credit : Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।