ब्लैकहेड्स रिमूव करते समय न करें ये गलतियां

ब्लैकहेड्स को हटाते वक्त आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। अन्यथा आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-01-02, 19:23 IST
blackheads removing mistakes in hindi

त्वचा पर कभी पिंपल्स हो जाते हैं तो कभी ब्लैकहेड्स। यह दो ऐसी समस्याएं हैं जो कभी खत्म नहीं हो सकती हैं। हालांकि, इन परेशानियों के लिए बाजार में अनेकों ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

चेहरे की खूबसूरती में दाग लगाने का काम ब्लैकहेड्स करते हैं। ब्लैकहेड्स ज्यादातर नाक पर होते हैं, जिसकी कारण चेहरा भद्दा नजर आता है। क्या आपके चेहरे पर भी ब्लैकहेड्स होते हैं? आप इन्हें खुद से रिमूव करती हैं?

क्या आप जानती हैं कि आपकी छोटी सी गलती आपके पूरे चेहरे को खराब कर सकती हैं। ब्लैकहेड्स हटाते वक्त बेहद सामान्य गलतियां है जो हम सभी करते हैं। इसके कारण कई बार चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं। स्किन पर निशान पड़ जाते हैं।

यह सभी परेशानियां न हो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ब्लैकहेड्स हटाते वक्त किन बातों को नजरअंदाज न करें।

ऑयली स्किन के लिए जरूरी टिप

donts of blackheads in hindiऑयली स्किन पर ब्लैकहेड्स की समस्या सबसे ज्यादा होती है। तेल पर गंदगी आसानी से चिपक जाती है। इसके कारण नाक पर काले धब्बे पड़ने लगते हैं। ऑयली स्किन से ब्लैडहेड्स हटाते वक्त आपको काफी सावधान रहना चाहिए।

अगर आपकी ऑयली स्किन है और आप ब्लैकहेड्स रिमूव कर रही हैं तो पहले फेस वॉश कर लें। अब लाइट वेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसके बाद ही स्किन पर किसी चीज को लगाएं।

इन चीजों से बनाएं दूरी

know about donts of blackheadsअक्सर लोग ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए देसी तरीकों का सहारा लेते हैं। इनमें पिन और रेजर शामिल है। आपको यकीन न हो लेकिन अक्सर लोग जल्दबाजी में पिन और रेजर की मदद से ब्लैकहेड्स रिमूव करते हैं। ऐसा करने से आपका चेहरा कट सकता है। हमारी स्किन काफी नाजुक होती है। इसलिए आपको किसी भी ऐसी चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सके। साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। (ब्लैकहेड्स के लिए मास्क)

इसे भी पढ़ें:ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन 2 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

सही तरीके से रिमूवल प्रोडक्ट्स का उपयोग न करना

blackheads related mistakesब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए आजकल बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हालांकि, इन्हें इस्तेमाल करना आना चाहिए, तभी यह आपके लिए फायदेमंद होंगे।

क्या आप ब्लैकहेड्स हटाने के लिए रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं? अगर आप गलत तरीके से इसका उपयोग करेंगी तो आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। आपको इन इंस्ट्रुमेंट को स्किन में ज्यादा दबाव के साथ प्रेस नहीं करना चाहिए। हल्के हाथों से ब्लैकहेड्स हटाएं। (ब्लैकहेड्स के लिए उपाय)

इसे भी पढ़ें:Expert Tips: नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ये टिप्स आजमाएं


यह बातें भी जानें

  • अगर आप अपनी स्किन को साफ रखेंगी तो यकीन मानिए आपकी त्वचा पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। इसलिए कम से कम दो बार फेस जरूर साफ करें।
  • स्किन पर ऐसे प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए जिनमें ऑयल न हो। यह ब्लैकहेड्स की समस्या को बढ़ा सकते हैं। इसलिए इस ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स से दूरी बनाए रखें।
  • त्वचा को सही तरीके से पैंपर करना जरूरी है। यानी आपको फेस पर मास्क, स्क्रब और क्लीप अप करवाना चाहिए। ये सभी चीजें त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। आप दूध और शहद जैसी नेचुरल चीजों से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए मास्क बना सकती हैं।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP