herzindagi
dark lips remedy tips

Skin Problem : अपर लिप के कालेपन को कम करेगा ये घरेलू नुस्खा, एक्सपर्ट से जानें

Tips On Reduce Darkness Of Upper Lip : स्क्रब करने से होंठों के कालेपन को दूर किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2022-08-26, 10:35 IST

(Upper Lip Blackness Removal Home Remedies) हर दूसरी महिला चाहती हैं कि उनके होंठ नैचुरली गुलाबी रहें।कई महिलाओं के ऊपर वाले होंठ का रंग नीचे वाले होंठ के रंग से काला होता है। इसके लिए वे कई तरह के प्रोडक्ट्स को खरीदकर इंटरनेट की मदद से लगाती हैं।

कुछ महिलाओं के ऊपर वाले होंठ का रंग नीचे वाले होंठ के रंग से काला होता है।लेकिन क्या आप जानती हैं ये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स अगर आपको सूट नहीं करता तो यह आपके होंठों को नुकसान भी पहुंचा सकता है।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू का कहना है कि होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए चीनी और शहद का इस्तेमाल करना चाहिए।

 expert on dark lips

चीनी और शहद के फायदे (Benefits of Sugar And Honey)

 Benefits of Sugar And Honey

  • शहद त्वचा पर एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का काम करता है।
  • शहद में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होता है।
  • शहद में मौजूद ये गुण लिप्स की डार्कनेस को कम करने में मदद करता है।

 

  • चीनी होंठों पर स्क्रब का काम करता है।
  • साथ ही चीनी एक्सफोलिएशन में भी बेहद मददगार साबित होता है।

इसे भी पढ़ें : Homemade Remedy : वैक्स करने से पीठ पर निकल रहे हैं दानें तो ये घरेलू उपाय आपकी समस्‍या को करेंगे कम

कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Sugar And Honey)

 How To Use Sugar And Honey

  • सबसे पहले चीनी को मिक्सी में पीस लें।
  • इसके बाद पिसी हुई चीनी में थोड़ा सा शहद मिला लें। 
  • और अच्छी तरह से इस घोल को मिला लें।

इसे भी पढ़ें : केवल 20 रुपये में पाएं चमकदार त्‍वचा, जानें कैसे

  • रात में सोने से पहले आप इस घोल को अच्छी तरह से होंठों पर लगा लें।
  • कम से कम 10 मिनट तक अपने  होंठों पर लगा के रखें।
  • इसके बाद आप कॉटन की मदद से लिप्स को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इस घरेलू नुस्खे को आप रोजाना ट्राई कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 

 

कोशिश करें कि आप एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन टिप्स को फॉलो करें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई ये बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।