हर एक महिला अपने बालों को हमेशा घने और काले बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरीकों और प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन फिर भी बाल काले नजर नहीं आते हैं, बल्कि बाल और ज्यादा बेजान और कमजोर दिखाई देने लगते हैं। इसका कारण है बालों की समय-समय पर देखभाल न करना।
इससे बालों की नेचुरल शाइन खत्म हो जाती है, साथ ही उनकी ग्रोथ भी कम होने लगती है। अगर आपको भी इस तरह की समस्या हो रही है तो इसके लिए यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करें और बालों को नेचुरली ब्लैक बनाएं।
मेथी चाहे हरी हो या फिर दाने वाली बालों के लिए दोनों की लाभकारी होती है। ये बालों की ग्रोथ को अच्छा करती है साथ ही उन्हें नेचुरली ब्लैक और शाइनी भी बनाती है।
इसे भी पढ़ें: DIY For Naturally Black Hair: चायपत्ती और फिटकरी से घर पर इस तरह बालों को नेचुरली काला बनाएं
टिप्स: इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक ही बार करें।
ऑलिव ऑयल और आंवला का इस्तेमाल आप बालों की शाइन को बनाए रखने के लिए करती हैं। लेकिन इसमें मौजूद ओलिक एसिड, विटामिन ई बालों को नेचुरली ब्लैक बनाए रखने में मदद करते हैं। इसलिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: समय से पहले सफेद हो रहे हैं बाल तो अपनाएं यह नुस्खा
यह विडियो भी देखें
बालों को ब्लैक बनाने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट आते हैं लेकिन अगर आपको नेचुरली ब्लैक बाल चाहिए तो ये घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं। बनाने में भी आसान है और लगाने में भी।
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको पैच टेस्ट जरूर करना है। सबके बालों का टेक्सचर अलग होता है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।