Mother's Day 2024: मां दिखेंगी खूबसूरत जब आप उन्हें घर पर देंगे ये ब्यूटी ट्रीटमेंट

मां को स्पेशल फील करवाने के लिए अक्सर हम उन्हें अलग-अलग तोहफे देते हैं। इस बार उन्हें मदर्स डे पर घर पर ही ब्यूटी ट्रीटमेंट दें, ताकि वो इस दिन के लिए जब तैयार हो तो चेहरे की खूबसूरती अलग ही नजर आए।

home beauty remedies for mothers
home beauty remedies for mothers

खूबसूरत दिखना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब हमारी मां की बात आती है तो हम हमेशा सोचते हैं कि वो क्यों अपना ध्यान नहीं रखती। पूरे दिन घर का काम करना। ऑफिस जाना और आकर फिर घर संभालना। इतनी ताकत कहां से लाती है। थकान उनके चेहरे पर दिखाई देती है। लेकिन इसे दूर करने के लिए वो किसी पार्लर या बड़े सैलून नहीं जाकर बैठती। घर पर ही रहकर हमारे कामों को पूरा करती है। लेकिन अगर आप अपनी मां की इस थकान को कम करना चाहते हैं तो उन्हें घर पर ही ब्यूटी ट्रीटमेंट दें, उन्हें पूरे दिन पेंपर करें। इससे वो अच्छा फील करेंगी। चलिए आपको बताते हैं इस मदर्स डे आप अपनी मां को किस तरह के ट्रीटमेंट दे सकती हैं।

चेहरे की थकान कम करने के लिए ट्रीटमेंट

Skin care treatment

पूरे दिन किचन में खाना बनाने या धूप में जाकर बाहर काम करने की वजह से उनका चेहरा डल नजर आने लगा है, तो इसके लिए आप उनके फेस के लिए फेस पैक लगाएं। इसे आप घर पर रखी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन बस आपको उनकी स्किन टाइप का ध्यान रखना होगा। घर पर आपको पैक बनाने के लिए फ्रूट्स, बेसन, मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल, गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे गर्मी में स्किन प्रोटेक्ट रहेगी। साथ ही, अगर टैनिंग होगी तो वो दूर हो जाएगी।

मैनिक्योर-पैडिक्योर ट्रीटमेंट

Pedicure treatment

मां अपने हाथों पर कभी ध्यान नहीं देती है। ऐसे में आप उन्हें घर पर ही मैनिक्योर और पैडिक्योर ट्रीटमेंट दे सकते हैं। इसके लिए आपको गर्म पानी, शैंपू और एसेंसिशयल ऑयल की जरूरत पड़ेगी। साथ ही, उनकी पूरी बॉडी की अच्छे से मसाज करें, ताकि वो रिलेक्स फील करें। इसके बाद नाखूनों पर उनके पसंद के कलर की नेल पेंट लगाएं। इससे आपकी मां के हाथ और पैर अच्छे नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: त्वचा के निखार के लिए एक्सपर्ट के बताए गए घरेलू नुस्खों को करें ट्राई

हेयर केयर ट्रीटमेंट

Hair care treatment for women

कई सारी मां ऐसी होती हैं जो अपने बालों से ज्यादा हमारे बालों की केयर पर ध्यान देती हैं। अपने बालों में तो वो टाइट बन बनाती हैं और चली जाती हैं। उनके बालों को हेल्दी रखने के लिए आप घर पर उन्हें हेयर स्पा दे सकती हैं। मसाज कर सकती हैं। साथ ही अच्छा हेयर स्टाइल क्रिएट करके उन्हें खूबसूरत दिखा सकती हैं।

इस बार मदर्स डे पर मां को कुछ एक्सपेंसिव गिफ्ट देने से अच्छा है कि आप उन्हें ब्यूटी ट्रीटमेंट खुद दें, ताकि वो सुंदर नजर आएं। साथ ही, उन्हें ज्यादा पैसा खर्च करने की चिंता भी न सताए।

इसे भी पढ़ें: Summer Skin Care: गर्मी के मौसम में त्वचा को रखना है फ्रेश तो इस एक चीज का करें इस्तेमाल

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जानें आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही, पढ़ें उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करें एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP