herzindagi
tips to do pedicure at home

घर पर पेडीक्योर करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

Pedicure Treatment: पैरों को साफ रखने के लिए पार्लर जाकर पेडीक्योर ट्रीटमेंट करवाया जाता है, लेकिन आप घर पर नीम और बेसन जैसी चीजों से अपने पैरों को सुंदर बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-11-30, 19:37 IST

चेहरे के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों को भी साफ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। खास तौर पर पैरों को भी साफ रखना बेहद जरूरी है। अक्सर हम चेहरे खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन अपने पैरों पर ध्यान नहीं देते है। इसके कारण पैर न केवल काले हो जाते हैं बल्कि देखने में बेहद गंदे और भद्दे नजर आते हैं।

पैरों को साफ और सुंदर बनाए रखने के लिए पेडीक्योर ट्रीटमेंट किया जाता है। हालांकि,  इस ट्रीटमेंट के लिए महिलाएं पार्लर जाकर पैसे खर्च करती हैं। अगर आपके पास बजट कम है, तो परेशान ना हो। आप आसानी से घर बैठे कुछ नेचुरल चीजों की मदद से पेडीक्योर कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको पेडीक्योर करने से लेकर पैरों की देखभाल करने का तरीका भी बताएंगे।

स्टेप-1 

how to do pedicure at home

  • पेडीक्योर का पहला स्टेप होता है, अपने नाखूनों पर लगी नेल पेंट को हटाना। नेल पेंट को रिमूव करने के लिए आप एसीटोन का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • अगर आपके पास एसीटोन नहीं है, तो आप सिरका और ऑरेंज जूस के मिक्सर से नाखूनों को साफ कर सकती हैं।
  • अब अपने नाखूनों को काट लें। नेल कट करने के बाद इन्हें फाइलर की मदद से अपनी पसंद अनुसार शेप दें। 

स्टेप-2

pedicure at home

  • एक बड़े बाथ टब में गर्म पानी डालें।
  • अब इसमें नींबू के टुकड़े और गेंदे फूलों की पंखुड़ियां डालें।
  • कुछ देर अपने पैरों को इस पानी में भिगोकर रखें।
  • करीब 15 से 20 मिनट बाद प्यूमिक स्टोन की मदद से एड़ियों को अच्छे से रगड़ लें।
  • प्यूमिक स्टोन से डेड स्किन रिमूव हो जाती है। साथ ही, एड़िया फटती नहीं है। 
  • अब अपने नाखूनों को क्लीनर और क्यूटिकल पुशर से साफ करें।
  • नींबू के टुकड़ों को अपने पैरों पर अच्छे से रब कर लें। (पैरों को साफ कैसे करें)
  • ऐसा करने से पैरों की टैनिंग हट जाएगी। 

नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो स्किन पर नींबू के रस का उपयोग करने से बचें।

 

इसे भी पढ़ें: Pedicure At Home : ऐसे करें घर पर अपने पैरों की देखभाल

स्टेप-3

how to do foot massage

  • अब दो चम्मच शहद में एक चम्मच क्रीम डालें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • इस क्रीम को अपने पैरों पर लगाएं और कुछ देर अच्छे से मसाज करें। (पैरों की टैनिंग रिमूव कैसे करें)
  • आखिर में पैरों को तौलिए से पोछ लें।
  • लीजिए हो गया होममेड चीजों से घर बैठे आसानी से पेडीक्योर।

इसे भी पढ़ें: घर पर नीम से करें पेडीक्योर, जानें तरीका

पैरों को साफ और खूबसूरत कैसे बनाएं?

  • पैरों को साफ रखने के लिए रोजाना नहाते वक्त लूफा की मदद से इन्हें साफ करें। एड़ियों पर डेड स्किन जम जाती है। डेड स्किन को रिमूव जरूर करें। वरना, एड़िया फटने लगेंगी। 
  • हफ्ते में एक बार पैरों को डीप क्लीन करें। यानी आपको पैरों को साफ करने से लेकर मसाज तक करना होगा।
  • पैरों के नाखूनों में जमी गंदगी को हटाने के लिए फुट सोक बनाएं। फुट सोक में पैरों को कुछ देर भिगोकर रखें। इसके बाद किसी किसी नुकीली चीज से नाखूनों से गंदगी निकालें।
  • पैरों को मॉइश्चराइज रखें। इसके लिए फुट क्रीम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। नाखूनों के लिए क्यूटिकल ऑयल लगाएं।
  • पैरों के नाखून डैमेज न हो, इसके लिए ज्यादा दिनों तक नेल पेंट न लगाएं। नेल पेंट को रिमूव करना न भूलें।


 

आप भी घर पर इन चीजों की मदद से पेडीक्योर कर सकती हैं ।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।