Summer Skin Care: गर्मी के मौसम में त्वचा को रखना है फ्रेश तो इस एक चीज का करें इस्तेमाल

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। स्किन टाइप जानने के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लें।

tips to make your skin feel fresh

मौसम के साथ-साथ त्वचा में भी कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। वहीं गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में पसीना और गर्मी के कारण त्वचा डैमेज नजर आने लगती है। इसके अलावा स्किन टैनिंग भी काफी बढ़ जाती है।

ऐसे में कई बार अचानक किसी मीटिंग में जाना हो तो चेहरा फ्रेश नजर नहीं आता है। इसके लिए आप चेहरे पर फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये जानते है फेस मिस्ट बनाने का तरीका और जानेंगे इससे मिलने वाले फायदों के बारे में-

कब करना चाहिए इस्तेमाल?

face mist

  • वैसे तो चेहरे पर आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल दिन में कभी भी कर सकते हैं।
  • ज्यादातर इसका इस्तेमाल किसी भी मीटिंग या ओकेजन में जाने से पहले चेहरे को साफ करने के लिए किया जा सकता है।
  • आप चाहे तो स्किन केयर रूटीन करते समय भी इसे अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Deep Clean: चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करेगी यह एक चीज, पहली बार में ही निखरा हुआ नजर आएगा चेहरा

फेस मिस्ट को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

  • चेहरे पर फेस मिस्ट को लगाने के कई फायदे होते हैं।
  • यह चेहरे की त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें:बेजान त्वचा में जान डालेगा घर में मौजूद चीजों से बना यह फेस पैक

फेस मिस्ट बनाने का आसान तरीका क्या है?

aloe vera for skin benefits

  • चेहरे की त्वचा को फ्रेश रखने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल की पत्तियों को काटकर इसमें से जेल को निकाल लें।
  • अब इसमें आप एक छोटी बोतल गुलाब जल की डाल लें।
  • आपस में इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • एक स्प्रे बोतल में इसे अच्छी तरह से मिक्स करके डाल दें।
  • चाहे तो इसे इस्तेमाल करने से पहले आप फ्रिज में डाल दें।
  • दिन में इसे 3 से 5 बार आप मेकअप से पहले य मेकअप के ऊपर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • चेहरे की त्वचा को ठंडक देने में यह काम आएगा।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको चेहरे की त्वचा देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP