स्किन का ख्याल रखने के लिए महिलाओं के ब्यूटी रूटीन में फेस पैक मुख्य हिस्सा होता है। खासकर गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए फेस पैक रोजाना अप्लाई करते हैं। वहीं फेस पैक बनाने के लिए ज्यादातर लोगों ने गुड़हल के फूल का इस्तेमाल किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है उसके पत्तों को भी फेस पैक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। गुड़हल के पत्तों का इस्तेमाल ना सिर्फ त्वचा बल्कि बालों के लिए हेयर पैक बनाने के लिए भी किया जाता है।
फेस पैक बनाने के लिए गुड़हल के पत्तों को सुखाकर या फिर पीस कर दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। मुंहासे, दाग-धब्बे, और ऑयली फेस से राहत पाने के लिए आप इस होममेड फेस पैक को महीने भर अप्लाई कर के देखें, आपको फर्क खुद ब खुद नजर आने लगेगा। तो चलिए जानते हैं गुड़हल के पत्तों का इस्तेमाल फेस पैक के लिए कैसे किया जा सकता है।
गुड़हल का पाउडर
सामग्री
- गुड़हल के पत्ते- 15 से 20
- गुड़हल के फूल- 3 से 4
विधि
- सबसे पहले गुड़हल के फूल और पत्तों को धूप में अच्छी तरह सुखाकर रख दें। जब यह सूख जाएं तो मिक्सर में डालकर पीस लें।
- अगर पाउडर की मात्रा बढ़ाना चाहती हैं तो और अधिक फूल और पत्तियों को शामिल कर सकती हैं।
- अब इस पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख दें, जब भी जरूरत पड़े इसका इस्तेमाल करें।
- आप इस पाउडर का उपयोग फेस स्क्रब और फेस पैक दोनों तरीके से कर सकती हैं।
फेस स्क्रब बनाने का तरीका
गुड़हल के पाउडर का उपयोग आप फेस स्क्रब के तौर पर भी कर सकती हैं। यह डेड स्किन को हटाने के अलावा एंटी एजिंग की समस्या को भी दूर करेगा।
सामग्री
- गुड़हल का पाउडर- 1 चम्मच
- चावल का आटा- 1 चम्मच
- एलोवेरा जेल- जरूरत के अनुसार
- गुलाब जल- जरूरत के अनुसार
विधि
- फेस स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में सबसे पहले इन तीनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर थिक पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इसे फेस पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें, जब यह सूखना स्टार्ट कर दे तो हाथों में गुलाब जल लेकर स्क्रब करें।
- ध्यान रखें कि आपको 3 से 4 मिनट स्क्रब करना है, इसके लिए सिर्फ गुलाब जल का ही उपयोग करें पानी का नहीं।
- स्क्रब करने के बाद थोड़ी देर के लिए इसको सूखने दें और फिर नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
Recommended Video
फेस पैक बनाने का तरीका
बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए गुड़हल का फेस पैक कई तरीके से बनाया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले गुण त्वचा को ना सिर्फ एंटी-एजिंग की समस्या से बचायेंगे बल्कि स्किन को भी टाइट रखेंगे।
सामग्री
- गुड़हल का पाउडर-1 चम्मच
- केसर पाउडर- 1/2 चम्मच
- शहद- 1/2 चम्मच
- पानी- 1 या 2 चम्मच
विधि
- अब इन इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करें और अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इसके बाद करीबन 20 मिनट तक फेस पैक को ड्राई होने दें।
- अगर आपको शहद फेस पर लगाना पसंद नहीं है तो कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- वहीं स्किन ऑयली है तो शहद की जगह नींबू का रस या फिर दही का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें और एक साफ टॉवेल से पोंछ दें। ध्यान रखें कि फेस पैक लगाने के लिए लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
ब्यूटी केयर रूटीन में गुड़हल के पत्तों से बने इन फेस पैक और फेस स्क्रब को जरूर शामिल करें। यह पूरी तरह से नैचुरल है, लेकिन आप चाहें तो फेस पर अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट कर लें। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।