बदलते मौसम का असर बालों की सेहत पर भी पड़ता है। कई बार महिलाओं को बालों के झड़ने की समस्या हो जाती है। जाहिर है, आपके बाल यदि कमजोर होंगे तो उनका टूटना तय है। ऐसे में आप अगर बालों की उचित देखभाल करती हैं, तो आपके बाल न केवल मजबूत होंगे बल्कि उनमें और तरह की भी समस्याएं कम हो जाएंगी।
आज हम आपको बहुत ही आसान और सस्ता घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ बालों से जुड़ी और समस्याएं भी दूर कर देगा। आपको इसके लिए केवल 2 सामग्रियों की ही आवश्यकता होगी। एक आपको किचन में मिल जाएगी तो दूसरी आपको अपने घर के गार्डन में दिख जाएगी।
तो चलिए इस नुस्खे के बारे में हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-बालों में लाना है बरगंडी कलर तो मेहंदी में मिलाएं ये चीज़
गुड़हल के फूल का बालों के लिए देसी नुस्खा
सामग्री
- 2 गुड़हल का फूल
- 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
- 2 गुड़हल की पत्ती
विधि
- एक लोहे की कढ़ाई में नारियल का तेल गरम ( नारियल तेल का इस्तेमाल) करें और फिर उसमें गुड़हल का फूल और गुड़हल के पत्ते डालें।
- इसे थोड़ी देर पकाएं और फिर मिश्रण को ठंडा करने के बाद पीस लें।
- जब तेल अलग निकल आए तब आप उसे अपने बालों में लगाएं। आप इस तेल को रातभर के लिए बालें में लगा कर छोड़ सकती हैं।
- आपको बता दें कि इस मिश्रण को बालों में लगाने से प्रोटीन, विटामिन-सी और फास्फोरस होता है। इतना ही नहीं, नारियल के तेल में विटामिन-ई भी मौजूद होता है जो बालों को न केवल स्ट्रॉन्ग बनाता है बल्कि और भी कई समस्याओं का समाधान भी हो जाता है।
- दूसरे दिन सुबह आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। इसके बाद आप बालों को नेचुरली सुखा लें।

बालों के लिए गुड़हल के फूल के फायदे
- अगर आपके बाल बहुत अधिक कमजोर हैं, तो गुड़हल के फूल का नुस्खा आपके बालों में मजबूती लाता है। बाल झड़ने की समस्या है तो इसमें आपको काफी राहत मिल जाएगी।
- अगर आपके बाल बहुत अधिक पतले हैं तो उनमें मोटापन आ जाता है और बाल घने लगने लगते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपके बालों की वॉल्यूम भी अच्छी हो जाएगी।
- बालों में डैंड्रफ की समस्या भी इस घरेलू नुस्खे से कम हो जाएगी। दरअसल, गुड़हल के पत्तों में प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी होता है, जो डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने के लिए बहुत ही अच्छा होता है।
- गुड़हल के फूल में मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं, इससे आपके बालों में चमक आ जाती है। इतना ही नहीं, आपके बाल सॉफ्ट भी हो जाते हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।