herzindagi
image

Hard Water Problems: खारे पानी की वजह से हो रहा है हेयर फॉल? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें कम करने के तरीके

खारा पानी हमेशा बालों को खराब करता है। ऐसे में अगर आपको भी खारे पानी की वजह से कोई समस्या हो रही है, तो उनके लिए क्या करना चाहिए, चलिए वो आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-12, 16:33 IST

बालों के खराब होने के पीछे क्या-क्या कारण होते हैं? आपकी लाइफस्टाइल ठीक नहीं है, पॉल्यूशन की वजह से बाल गिर रहे हैं, किसी गलत केमिकल फॉर्मेशन वाले शैम्पू का इस्तेमाल करने की वजह से हमारे बाल खराब हो जाते हैं। कई बार बालों के झड़ने का कारण इन सबसे परे होता है। हार्ड वाटर ना सिर्फ आपके बालों को खराब करता है, बल्कि इसके कारण आपकी स्किन में भी परेशानी होती है। कई बार इसी कारण से आपके स्कैल्प में परमानेंट डैमेज भी हो सकता है।

हार्ड वाटर स्कैल्प का pH लेवल खराब कर देता है जिससे परेशानी बढ़ जाती है। मुंबई की चर्चित डर्मेटोलॉजिस्ट और इंफ्लूएंसर डॉक्टर रश्मि शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि हार्ड वाटर आपकी स्किन और बालों के लिए इतना खराब है कि वो कई सारी समस्याओं का कारण बन सकता है। खासतौर पर अगर आप कहीं और शिफ्ट हुई हैं और अचानक बाल ज्यादा झड़ रहे हैं, स्किन ड्राई हो रही है, स्किन में पिंपल्स आ रहे हैं, तो हार्ड वाटर उसका कारण हो सकता है।

क्या होता है हार्ड वाटर?

हार्ड वाटर जिसे हिंदी में खारा पानी कहते हैं असल में कैल्शियम और मैग्नीशियम का मिक्सचर होता है। ये पीने में खारा लगता है और इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं।

hair fall solutions

इसे जरूर पढ़ें- नहीं झड़ेंगे बाल, बस कर लें ये 5 काम

कैसे पता करें कि घर में आ रहा है खारा पानी?

हार्ड वाटर को पता करने का सबसे अच्छा तरीका होता है साबुन का झाग देखना। नॉर्मल साबुन भी हार्ड वाटर या खारे पानी में ज्यादा झाग नहीं देता है। इसके अलावा, एक और तरीका है कि हार्ड वाटर के कारण नल या फिर ग्लास में सफेद स्पॉट्स पड़ जाते हैं। अगर मौसम में बदलाव के बिना भी आपकी स्किन बहुत ड्राई महसूस हो रही है, तो भी यह हार्ड वाटर के कारण हो सकता है। इसके अलावा, आपके बाल बहुत ड्राई लगते हैं। भले ही आपने कंडीशनर लगाया हो या ना लगाया हो, आपके बाल नॉर्मल से ज्यादा हार्ड महसूस होंगे।

यह विडियो भी देखें

ज्यादा दिनों तक हार्ड वाटर का इस्तेमाल करने से क्या होता है?

हार्ड वाटर का ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करने से बाल ड्राई होते हैं। स्कैल्प भी खराब होता है। स्कैल्प कुछ ऐसा होने लगता है जैसे आपको डैंड्रफ हो गया हो। स्किन भी ड्राई हो जाती है, ये इरिटेटेड और खुजली वाली लगती है। इससे स्किन में समस्याएं बहुत बढ़ जाती हैं। अगर आपको पहले से ही कोई स्किन इशू है जैसे एक्जिमा, सोराइसिस या फिर एक्ने की समस्या, तो हार्ड वाटर इसे और खराब कर सकता है। इससे रफ स्किन पैच भी आ सकते हैं।

hair fall and hard water problems

इसे जरूर पढ़ें- तेजी से झड़ रहे बालों ने बढ़ा दी है टेंशन? हेयरफॉल कम करने के लिए इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

हार्ड वाटर की समस्या को दूर करने के लिए क्या किया जा सकता है?

हार्ड वाटर की समस्या अगर आपके घर में भी है, तो सबसे पहले आप इसका pH लेवल चेक करवाएं। इससे आपको पता चल जाएगा कि असल में आपको समस्या को ठीक करने के लिए क्या करना होगा।

  • शुरुआत में आप अपने शावर हेड में फिल्टर लगा सकती हैं।
  • आप ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं जिनसे आपके बालों का pH लेवल ठीक हो।
  • आप लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे बालों की ड्राईनेस खत्म हो।
  • आप हाइड्रेटिंग बॉडी क्लींजर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बॉडी लोशन ज्यादा मॉइश्चर वाला लगा सकती हैं।
  • सेंसिटिव स्किन वाले लोग डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं।

अगर आपके घर में भी खारा पानी है, तो उसके लिए ये टिप्स आजमाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।