herzindagi
acne problems

उमस और नमी में बढ़ गई है एक्ने की समस्या, तो ट्राई करें ये 2 आसान घरेलू उपाय

अगर आप एक्ने की समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए उपायों की मदद से इसे कम कर सकती हैं, साथ ही चमकदार त्वचा भी पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-08, 22:07 IST

गर्मी और मानसून का मौसम अपने साथ सबसे ज्यादा उमस और चिपचिपाहट लेकर आता है। साथ ही, इस वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी पैदा होती हैं, और इसमें एक्ने की समस्या भी शामिल है। दरअसल, इस मौसम में नमी और पसीना मिलकर स्किन के पोर्स को बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं और एक्ने की समस्या पैदा हो जाती है। वहीं, अगर इस समस्या का जल्दी ही समाधान न निकाला जाए, तो यह समस्या बढ़ जाती है। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपाय अपना सकती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको 2 आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं। इन उपायों की मदद से जहाँ एक्ने की समस्या कम होगी, वहीं आपकी त्वचा बेदाग और चमकदार भी होगी।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फेस पैक का करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी स्किन के पोर्स को साफ करने का काम करती है, साथ ही, स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को भी सोखती है और त्वचा को ठंडक पहुंचाती है। यह एक्ने की समस्या को भी कम करने में उपयोगी है। मुल्तानी मिट्टी को आप गुलाब जल के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं, जो कई सारे गुणों से भरपूर है। गुलाब जल एक नेचुरल टोनर है जो त्वचा के pH लेवल को बैलेंस बनाए रखने का काम करता है, साथ ही, मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है।

Multani Mitti

सामग्री

  • 2-3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 4 चम्मच गुलाब जल

यह भी पढ़ें:  Bhumi Pednekar ने खोला दमकती त्वचा का राज, इस देसी नुस्खे से आप भी पाएं नेचुरल ग्लो

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसके बाद इसमें गुलाब जल मिलाएँ।
  • दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर अप्लाई करें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2-3 दिन करें।

एलोवेरा जेल और नीम पाउडर का करें इस्तेमाल

एलोवेरा जेल की मदद से भी एक्ने की समस्या कम हो सकती है। एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करते हैं। नीम का पाउडर में भी कई सारे गुण पाए जाते हैं और ये सभी गुण बैक्टीरिया को खत्म करने और त्वचा को साफ और चमकदार बनाने का काम करते हैं।

सामग्री

  • 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच नीम पाउडर

face pack

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इन दोनों चीजों को बताई गई मात्रा के अनुसार मिला लें।
  • इसे अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 20-30 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2-3 दिन करें।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

यह भी पढ़ें:  घर में लगे इस पौधे की पत्ती से बनेगा खास फेस पैक, मिल सकते हैं कई फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik/herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।