डैंड्रफ और डैमेज हेयर, ये दो बाल संबंधित ऐसी समस्या हैं जिनके लिए बाजार में न जाने कितने प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। यह बात हम सभी जानते हैं कि हेयर स्पा बालों के लिए फायदेमंद होता है। यह बालों की कंडीशन के हिसाब से किया जाता है। आज हम आपको डैंड्रफ और खराब बालों के लिए घर पर आसानी से हेयर स्पा करना सिखाएंगे।
हेयर स्पा के फायदे
- हेयर स्पा से बाल डीप कंडीशन हो जाते हैं। इसलिए आपको महीने में कम से कम एक बार हेयर स्पा करवाना चाहिए।
- यह ट्रीटमेंट बालों को मजबूत बनाने का भी काम करता है।
- स्कैल्प में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए भी हेयर स्पा ट्रीटमेंट फायदेमंद है।
डैंड्रफ के लिए स्पा
अगर आप डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू का उपयोग कर थक चुकी हैं तो आपको हेयर स्पा ट्रीटमेंट ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आपको सैलून नहीं जाना होगा। आप घर बैठे ही कुछ स्टेप्स में यह ट्रीटमेंट कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
- 2 चम्मचरीठा
- 2 चम्मचशिकाकाई पाउडर
- 5-6 चम्मच मेहंदी
- पानी
क्या करें?
- एक बड़े बर्तन में 5-6 चम्मच मेहंदी, 2 चम्मच रीठा पाउडर, 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर और पानी डालें।
- अब सभी चीजों को मिक्स कर लें, ताकि यह गाढ़े पेस्ट में बदल जाए।
- अगर आपको पेस्ट जरूरत से ज्यादा गाढ़ा लगे तो आप इसमें पानी मिलाकर इसे पतला कर सकती हैं।
ऐसे करें हेयर स्पा
- एक तौलिया को गर्म पानी में भिगो लें।
- अब इसे तौलिया से अपने बालों को कवर कर लें।
- कम से कम 15 मिनट तक बालों में तौलिया को लपेटकर रखें।
- अब अपने बालों में इस पेस्ट को अच्छे से लगा लें।
- पेस्ट को बालों में कम से कम 45 मिनट तक लगाकर रखें। (हेयर केयर टिप्स)
- अब अपने बालों को हर्बल शैंपू से धोएं।
- आखिर में कंडीशनर लगाना न भूलें।
- महीने में दो बार मेहंदी से हेयर स्पा करें और फिर देखें परिणाम।
इस हेयर स्पा के फायदे
- पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए भी यह हेयर स्पा फायदेमंद है।
- बालों में मेहंदी लगाने से ड्राईनेस कम हो जाती है। साथ ही आपके बालों को अच्छा लुक मिलेगा।
- बालों की ग्रोथ से लेकर टूटते-झड़ते बालों के लिए शिकाकाई का इस्तेमाल किया जा सकता है। (बालों में मेहंदी लगाने के फायदे)
डैमेज बालों के लिए स्पा
ऑलिव ऑयल बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आप इस तेल की मदद से हेयर स्पा भी कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
- 3-4 बूंद लैवेंडर ऑयल
- 2-4 चम्मच सनफ्लावर कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल
क्या करें?
- एक छोटे से बाउल में 2-4 चम्मच सनफ्लावर कोल्ड प्रेस्ड ऑलिव ऑयल में 3-4 बूंद लैवेंडर ऑयल डालें।
- अब दोनों तेल को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब करें इस तेल से हेयर स्पा।
कैसे करें हेयर स्पा?
- इस तेल को सिर को अच्छे से मसाज दें।
- स्कैल्प पर तेल लगान बेहद जरूरी है।
- अपने बालों को भाप दें। कम से कम 10 मिनट तक बालों को स्टीम करें।
- अब सल्फेट-फ्री शैंपू से हेयर वॉश कर लें।
फायदे
- ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से बालों की ड्राईनेस कम होने लगती है।
- ऑलिव ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट और हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं, जो डैमेज बालों को रिपेयर करने का काम करता है।
- अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो आप बालों में ऑलिव ऑयल लगा सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों