लंबे, काले और घने बालों का क्रेज तो सभी महिलाओं को होता है, मगर आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना वक्त किसके पास है कि बालों की ठीक से देखभाल कर सके। ऐसे में बहुत ही कम महिलाएं आपको मिलेंगी जिनके बाल आपको कमर तक देखने को मिलेंगे। मगर लंबे बालों के शौक को पूरा करने के लिए बाजार में बहुत सारी सामग्री उपलब्ध है।
आपने हेयर एक्सटेंशन के बारे में तो सुना ही होगा। आपको बाजार में इसकी बहुत अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। मगर इतने सारे विकल्पों में बेस्ट होगा कि आप असली बालों से बने हेयर एक्सटेंश का इस्तेमाल करें। मगर असली बालों से बने हेयर एक्सटेंश की देखभाल भी आपको करनी होगी ताकि आप उसे बार-बार और लंबे वक्त के लिए इस्तेमाल कर सके। इतना ही नहीं आपको उसे स्टाइल करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। ऐसे में हमारी बातचीत जीतेन्द्र शर्मा (फाउंडर और सी.ई.ओ- हेयरओरिजिनल्स (HairOriginals)) से हुई। वह कहते हैं, 'जिस तरह से आप अपने बालों की देखभाल करती हैं, ठीक उसी प्रकार से आपको हेयर एक्सटेंशन को भी खराब होने से बचाने के लिए उसकी उचित देखभाल करनी होगी।' जीतेन्द्र हमें कुछ ऐसे टिप्स भी बताते हैं, जिससे हमारे पास जो हेयर एक्सटेंशन हैं, वह सालों-साल चल सकते हैं।
टिप 1: नरमी के साथ ब्रश करें
हेयर एक्सटेंशन को हमेशा ब्रिसल वाले ब्रश से ही ब्रश करें। यदि हेयर एक्सटेंशन के बाल उलझ गए हैं तो आपको उन्हें आहिस्ता-आहिस्ता ही सुलझाना है। आपको हेयर एक्सटेंश को ब्रश करने में इसलिए भी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यदि आप तेजी से उन्हें ब्रश करेंगी तो वह ढीले पड़ जाएंगे। वैसे आपको यही सलाह दी जाती है कि आप जब भी बिस्तर से सो कर उठें और आपने हेयर एक्सटेंशन का प्रयोग किया हुआ है, तो आपको उन्हें ब्रश करना चाहिए।
टिप 2: अपने हेयर एक्सटेंशन को सल्फेट-मुक्त हेयर उत्पादों से ही धोएं
अपने नेचुरल हेयर एक्सटेंशन को यदि आप फ्रेश और हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो आपको उन्हें अपने बालों की ही तरह अच्छे हेयर प्रोडक्ट्स से साफ करना चाहिए। इसके लिए आपको सल्फेट फ्री हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हेयर एक्सटेंशन पर करेंगी तो वह रफ हो सकते हैं और उनमें जो कलर कॉम्पोजीशन है वो भी खराब हो सकता है।
टिप 3: ज़्यादा धोने से बचें
हेयर एकसटेंशन को ज्यादा वॉश करने से आपको बचना चाहिए। इससे वह ड्राई हो सकते हैं और उनकी क्वालिटी भी खराब हो सकती है। आपको बता दें कि हमारे असली बाल जो स्कैल्प से उगे हुए होते हैं, उन्हें हमारे शरीर से नरिशमेंट भी मिल रहा होता है। यदि वह खराब होते हैं, तो उन्हें रिपेयर करने के नेचुरल तरीके भी हैं मगर हेयर एक्सटेंशन यदि एक बार खराब हो जाएगा, तो उसे रिपेयर करना मुश्किल होता है। इसलिए आपको अपने हेयर स्टाइलिस्ट के निर्देशानुसार सप्ताह में बार ही वॉश करना चाहिए ।
टिप 4: सही तरीके से कंडीशनिंग करें
अस्ली बालों की ही तरह आपको अपने हेयर एक्सटेंशन को भी शैंपू से वॉश करने के बाद कंडिशन करना चाहिए। मगर आपको हेयर एक्सटेंशन को कंडिशन करने के साथ ही अपने अस्ती बालों पर ध्यान देना चाहिए कि कहीं वो तो डैमेज नहीं हो रहे हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप लो पीएच वाले कंडीशनर का ही इस्तेमाल करें और इसे आधे बालों से लगाना शुरू करें और बालों की पूरी लेंथ पर लगाएं। अपने बालों की रूट और स्कैल्प पर इसे लगाने से बचें और जहां से आपको लग रहा है कि बाल अधिक ड्राई और डैमेज नजर आ रहे हैं, वहां पर अधिक कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
टिप 5: तेल लगाना न छोड़ें
बालों की अच्छी सेहत के लिए उनमें ऑयलिंग करना जरूरी है। यदि आपके बालों में हेयर एक्सटेंशन लगा है तो आपको बालों की रूट पर पर तेल लगाने के स्थान पर उसके मध्य भाग से ही तेल लगाना चाहिए । मगर आप अपने अस्ली बालों की रूट्स से ऑयलिंग कर सकती हैं।
टिप 6: हीट स्टाइलिंग पर ध्यान दें
हेयर एक्सटेंशन को स्टाइल करने से पहले हीट और यूवी प्रोटेक्टेंट का उपयोग जरूर करें। इससे आपको हीटिंग से जो नुकसान पहुंच सकता है, उससे आप बच जाएंगी। आमतौर पर हल्के रंगों वाले हेयर एक्सटेंशन को हीट करने पर वह डैमेज हो जाते हैं, इसलिए आपको ऐसे ही हेयर एक्सटेंशन का चयन करना चाहिए, जो हीट एक्सपोजर झेल सकें।
टिप 7: हेयर एक्सटेंशन को उलझने से बचाएं
सबसे ज्यादा बाल सोते वक्त ही उलझते हैं और इससे बचने के लिए आपको सिल्क पिलो कवर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बाल उलझेंगे नहीं और फ्रिजी भी नहीं होंगे।
टिप 8: क्लोरीन या खारे पानी से बचें
अगर आपने बालों में हेयर एक्सटेंशन लगाया हुआ है, तो आपको स्वीमिंग पूल के क्लोरीन युक्त पानी से बचना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आपके घर में खारा पानी आता है तो उससे भी आपको बाल नहीं धोने चाहिए। आपको स्विम कैप और हाइड्रेटिंग लीव-इन कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर बालों में नमक या क्लोरीन चला गया है तो आपको बालों को ताजे पानी से ही साफ करना चाहिए।
टिप 9: इसे सही तरीके से स्टाइल करें
हेयर एक्सटेंशन आपके बालों को स्टाइल देने में मदद कर सकते हैं। हालांकि यह टाइट पोनीटेल या अपडूज़ के लिए उपयुक्त नहीं हैं। ऐसे हेयर स्टाइल के लिए आप क्लिप-ऑन जैसे पोनीटेल एक्सटेंशन, घुंघराले बाल वाले एक्सटेंशन आदि का चयन कर सकती हैं।
हेयर एक्सटेंशन की देखभाल करने के टिप्स उन्हें लंबे वक्त तक चमकदार और खूबसूरती बनाए रखेंगे। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों