मौसम का असर शरीर के साथ-साथ बालों पर भी पड़ता है। हर मौसम में बालों की देखभाल करने का तरीका बदलता है। ठंड खत्म होने के बाद स्प्रिंग सीजन में चेहरे के साथ-साथ बालों का भी खास ध्यान रखना चाहिए। इस समय आपको अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्प्रिंग सीजन में बालों की देखभाल करने का तरीका बताएंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि आपके बालों के लिए कौन सी चीजें नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।
बालों को करें ट्रिम
अब समय आ गया है कि आप अपने बालों को ट्रिम करवाएं। हालांकि, हर तीसरे महीने में हेयर ट्रिमिंग करवानी जरूरी है। इससे डैमेज और दो मुंहे बाल नहीं होते हैं। ट्रिमिंग के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर में मौजूद किसी सदस्य की मदद से भी ट्रिमिंग करवा सकती हैं।
हेयर केयर प्रोडक्ट्स पर दें ध्यान
आप बालों में कौन-से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, इनके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आप हर मौसम में एक ही तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं कर सकती हैं। हर मौसम का असर बालों पर अलग-अलग होता है। इसलिए हेयर प्रोडक्ट्स को अपडेट करते रहना चाहिए।
अब मौसम में न ज्यादा गर्मी है, न ही सर्दी। इसलिए अब समय आ गया है कि आप अपने बालों के लिए हेयर केयर प्रोडक्ट्स को बदलें। इस समय आपके बालों में मॉइश्चर की कमी नहीं होती है। इसलिए आपको लाइटवेट, हाइड्रेटिंग शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। (ड्राई बालों के लिए केयर)
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट टिप्स: बालों की खूबसूरती के लिए आप भी फॉलो कर सकती हैं ये हेयर केयर रूटीन
यूवी प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स खरीदें
बालों के लिए आपको यूवी प्रोटेक्शन वाले हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए रखने का काम करेगा। साथ ही इसके उपयोग से आपके बालों का रंग फेड भी नहीं होगा। (हेयर केयर टिप्स)
इसे भी पढ़ें: स्प्रिंग सीजन में बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए अपनाएं ये हेयर केयर टिप्स
स्टाइलिंग को कहें नो
स्प्रिंग सीजन के दौरान आपको अपने बालों को स्टाइल करने की कुछ खास जरूरत नहीं है। बालों में हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें। इस मौसम में आपको अपने बालों को नेचुरल लुक देना चाहिए। ये स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।
सामान्य हेयर केयर रूटीन
- स्प्रिंग सीजन में बालों को हेल्दी रखने के लिए समय-समय पर हेयर वॉश करें। माइल्ड शैंपू से बाल धोएं।
- शैंपू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाना न भूलें। यह आपके बालों को फ्रिजी होने से बचाएगा।
- अब अपने बालों को तौलिया की मदद से पोंछ लें।
- बालों को अच्छे से कंघी करें और जब यह सूख तब बालों में सीरम का इस्तेमाल करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik