herzindagi
winter hair care tips

Hair Wash Tips : बदल रहा है मौसम का मिजाज तो ऐसे कर सकती हैं बालों की ड्राईनेस का इलाज

बालों में ड्राईनेस होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि पोषण की कमी होना।
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 14:33 IST

हर महिला चाहती है कि उनके बाल हमेशा लंबे और घने नजर आएं। इसके लिए वे न जाने कितने ही हेयर केयर प्रोडक्ट्स को खरीदकर उनका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन अगर आप अपने बालों के हिसाब से प्रोडक्ट्स को नहीं चुन रही हैं तो ये आपके बालों के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। आपको हमेशा प्रोडक्ट को चुनने से पहले अपने बालों के सही टाइप को समझना होगा ताकि आपके बालों को सही तरीके से पोषण मिल सके।

वहीं आजकल इस बदलते मौसम के कारण भी काफी महिलाओं के बाल ड्राई होने लगे हैं और उनके बालों की चमक भी खोने लगी है। क्या आप जानती हैं कि अगर आपके बाल ड्राई हैं तो आप केवल सही तरीके से बालों को धो कर भी ड्राईनेस को दूर कर सकती हैं। अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से अपने बालों को धोए और पाएं बालों में मौजूद ड्राईनेस से राहत।

धोने से पहले ये करना है जरूरी (How To Take Care Of Hair Before Washing)

How To Take Care Of Hair Before Washing

  • अगर आपके बाल ड्राई हैं तो आप बाल धोने से करीब दो घंटे पहले अपने बालों में तेल से मसाज करें। 
  • स्कैल्प से लेकर बालों के आखिर तक आप अपनी उंगलियों से मसाज करें ताकि आपके बालों को सही तरीके से पोषण मिल पाएं।
  • इसके लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :  बालों को सॉफ्ट और शाइनी रखने के लिए होने वाली दुल्हन इन टिप्स को रखें ध्यान

इस तरह चुने शैम्पू (How To Choose Shampoo For Dry Hair)

How To Choose Shampoo For Dry Hair

  • रूखे बालों के लिए आप शैम्पू चुनते समय उसमें मौजूद इन्ग्रेडिएन्ट्स का खास ख्याल रखें।
  • ऐसा करने से आप अपने बालों के हिसाब से सही प्रोडक्ट को चुन पाएंगी।
  • ड्राईनेस का एकमात्र कारण बालों को प्रोटीन न मिलना भी हो सकता है।
  • इसलिए ध्यान रहे कि आप ऐसा शैम्पू चुने, जिसमें केराटिन ट्रीटमेंट मौजूद हो।
  • केराटिन ट्रीटमेंट एक तरह का प्रोटीन होता है जो आपके बालों को मजबूत तथा मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा।

यह विडियो भी देखें

कंडीशनर के लिए ये है बेस्ट (How To Choose Conditioner For Dry Hair)

How To Choose Conditioner For Dry Hair

  • अगर आपके बाल ड्राई रहते है तो आप कंडीशनर को चुनते समय उसमें मौजूद इन्ग्रेडिएन्ट्स का खास ख्याल रखें।
  • इसके लिए आप विटामिन-ई वाले शैम्पू को चुन सकती हैं।
  • विटामिन-ई आपके बालों को सही तरह से नमी देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें :  महिलाओं में इन 3 कारणों से होती है रूसी, इन एंटी-डैंड्रफ शैंपू से करें सफाया

सीरम लगाना है बेहद जरूरी (How To Choose Serum For Dry Hair)

How To Choose Serum For Dry Hair

  • आपको बता दें कि बालों के लिए सीरम बेहद जरूरी होता है।
  • आप इसका इस्तेमाल बालों को धोने के बाद ही करें।
  • इसके लिए आप शाइन देने वाला कोई भी हेयर सीरम इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये ड्राई बालों को सही तरीके से धोने की टिप्स पसंद आई हो तो इन्हें ट्राई करना ना भूलें।

साथ ही इस आर्टिकल को शेयर करें।

ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।