सर्दियां ऐसे ही अचानक से आती हैं और चेहरे की सारी नमी सोख लेती है जिससे स्किन पूरी ड्राय हो जाती है और चेहरा बेजान नजर आने लगता है। तो इस ड्राय स्किन से छुटकारा पाने के लिए क्या किया जाए?
बहुत सोचेंगे तो भी इसका जवाब नहीं जान पाओगे। क्योंकि धूप में ना निकलकर तो स्किन को टैन होने से बचाया जा सकता है। लेकिन सर्दियों से कैसे बचा जाए।
सोचिए-सोचिए...
नहीं मिल रहा जवाब। तो अब ये आर्टिकल पढ़ें और सर्दियों में त्वचा बेजान ना हो इसके लिए ये टिप्स आजमाएं और इस्तेमाल करें। ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब कहती हैं कि सर्दियों में त्वचा की विशेष तौर पर ध्यान रखने की जरूरत होती है। सर्दियों में सबसे ज्यादा ड्राय स्किन डैमेज होती है। इस डैमेज स्किन को ठीक करने के लिए हमेशा ये तरीके जरूर आजमाएं। इन टिप्स से स्किन हेल्दी भी रहेगी और बेजान भी नहीं बनेगी।
Image Courtesy : Pinterest
ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब सर्दियों में स्किन को ठंडी हवाओं से बचाने की सलाह देती हैं। आमना वहाब कहती हैं कि सर्दियों में ठंडी हवाएं चलती हैं जिससे तापमान में गिरावट तो आती ही है जिसके साथ नमी भी आ जाती है। इन ठंडी हवाओं से आप अपने स्किन को बचाकर उन्हें ड्राय होने से बचा सकते हैं। इन ठंडी हवाओं की सबसे खराब बात है कि ये स्किन के साथ बाल, होंठ और नाखूनों को भी बुरी तरह प्रभावित करते हैं।
Image Courtesy : Pinterest
आमना कहती हैं कि सर्दियों में रुखी त्वचा से बचने के लिए मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। किचन में रखी जरूरी चीजों का ही इस्तेमाल करके आप स्किन से संबंधित सभी परेशानियों से बच सकते हैं।
Image Courtesy : Pinterest
आमना वहाब ड्राय स्किन से बचने के लिए स्किन की अच्छे से सफाई करने की सलाह देती हैं। सर्दियों में नॉर्मल और ड्राई स्किन वालों को हमेशा सुबह और रात को क्लींजिंग क्रीम और जैल से स्किन से सफाई करनी चाहिए। प्रदुषण की वजह से रात तक स्किन में गंदगी जम जाती है। इस गंदगी को क्लींजिंग से साफ करना जरूरी होता है।
यह विडियो भी देखें
Read More: आज से अपनी जिंदगी में फॉलो करें ये टिप्स और पाएं नैचुरल खूबसूरती
आमना क्लींजिंग करने के तरीके पर भी विशेष ध्यान रखने की सलाह देती है। वो कहती हैं कि क्लीजिंग करने के दौरान हल्के हाथों से चेहरे की मालिश कर पांच मिनट बाद चेहरे को गीली कॉटन वूल से साफ करना चाहिए। इससे चेहरा साफ रहेगा और टैन भी नहीं होगा।
Image Courtesy : Pinterest
आमना वहाब बिना सनस्क्रीन लगाएं बाहन ना निकलने की सलाह देती हैं। सर्दियों में भी यूपी रेज़ निकलती हैं। इसे नजरअंदाज ना करें और हमेशा सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें।
Image Courtesy : Pinterest
ऑयली स्किन वालों को सर्दियों में काफी आराम रहता है। उनकी स्किन सर्दियों में काफी अच्छी हो जाती है और ड्राय भी नहीं होती। फिर भी ऑयली स्किन वालों को स्किन का ख्याल रखने के लिए आमना शहद का इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। ऑयली स्किन वाले चेहरे पर रोज दस मिनट तक शहद लगाकर इसे साफ पानी से धोएं। इससे त्वचा ग्लोइंग रहेगी।
Image Courtesy : Pinterest
इस मौसम में होंठों का विशेष तौर पर ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि इस मौसम में होंठ काफी रुखे हो जाते हैं। आमना कहती हैं कि होंठों को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने के लिए रात को हमेशा होंठों को धोकर बादाम के तेल या बादाम क्रीम की मालिश करके सोना चाहिए। इससे होंठ मुलायम और गुलाबी बनेंगे।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।