क्या आपको भी तब बहुत अच्छा महसूस होता है, जब कोई आपकी ग्लोइंग स्किन देखकर यह पूछ बैठता है कि आपने चेहरे पर क्या लगाया है? यह तारीफ सुनकर खुशी तो जरूर होती है, लेकिन तब थोड़ी निराशा भी होती है, जब हमें एहसास होता है कि यह चमक केवल मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट्स की वजह से है, असली नहीं।
बात खुशी की तो तब होती है, जब चेहरा बिना मेकअप के भी दमकता है और लोग आपकी नेचुरल स्किन ग्लो की तारीफ करें। इसके लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, बल्कि आप अपने ही किचन में मौजूद एक साधारण चीज से इसे पा सकती हैं और वो है कच्चा दूध।
जी हां, कच्चा दूध आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ब्यूटी एक्सपर्ट सोमा सूद के अनुसार, "कच्चे दूध से बेहतर कोई प्राकृतिक टोनर नहीं हो सकता। यह त्वचा को साफ करता है और साथ ही उसे टोन भी करता है।"
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन से डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है और उसे नेचुरली चमकदार बनाता है। इसके साथ ही यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और उसे मुलायम भी बनाता है।
आप कच्चे दूध को कॉटन में लेकर सीधे चेहरे पर लगा सकती हैं या इसे बेसन, हल्दी या शहद के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नियमित इस्तेमाल से त्वचा की रंगत सुधरती है और चेहरा अंदर से दमकने लगता है।
चलिए इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी विधियां बताते हैं, जिनको अपना कर आप कच्चे दूध से अपने चेहरे की क्लीनजिंग कर सकती हैं।
कच्चे दूध के से कैसे करें चेहरे की क्लींजिंग
कच्चे दूध से चेहरे की क्लींजिंग करने के बहुत सारे तरीके हैं, यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जो आपकी स्किन के अनुरूप होंगे और आपके चेहरे पर अनोखा ग्लो ले आएंगे।।
कच्चा दूध और नींबू का रस
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
कच्चे दूध में नींबू का रस डालें और फिर इसमें कॉटन पैड को डिप करें। इस मिश्रण से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। अब आप चेहरे पर इसे थोड़ी देर तक लगा रहने दें। फिर आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। यदि आप रोज इस उपाय को अपनाते हुए चेहरे को साफ करती हैं, तो चेहरे की टैनिंग कम हो जाती है।
कच्चा दूध और गुलाब जल
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
एक कटोरी में कच्चा दूध और गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे चेहरे पर ही लगा रहने दें। बाद में चेहरे को पानी से वॉश कर दें। अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो यह उपाय आपके लिए बहुत ही अच्छा है। इससे चेहरे की ड्राईनेस कम हो जाएगी।
कच्चा दूध और एलोवेरा जेल
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
एक चम्मच में कच्चा दूध और एलोवेरा जेल आदि मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। अगर अपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है, तो इससे एक्सट्रा ऑयल आना कम हो जाता है। आप इसे रोज चेहरे पर लगाएंगी, तो न केवल आपके चेहरे पर ग्लो आएगा बल्कि आपके चेहरे पर अनोखा निखार भी आ जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें-बस 10 रुपये की Multani Mitti से चेहरे पर आ सकता है निखार, इस्तेमाल करने का सही तरीका जानें
कच्चा दूध और हल्दी
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- 1 चुटकी हल्दी
विधि
एक छोटा चम्मच दूध कटोरी में डालें और उसमें हल्दी मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण में कॉटन पैड डिप करें और चेहरे को साफ करें। यदि आप रोज इस उपाय को अपनाती हैं, तो चेहरे की टैनिंग कम हो जाती है और चेहरे पर सोने जैसी चमक आ जाती है।
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे
- कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड और फैट की अधिक मात्रा होती है। इससे त्वचा डीप मॉइश्चराइज हो जाती हैं और चेहरे पर बेहतरीन ग्लो आ जाता है।
- दूध एक बहुत अच्छा प्राकृतिक एक्सफोलिएटर होता है। इससे त्वचा को डीप क्लीन किया जा सकता है। अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन की परत जमी हुई है, तो दूध से आप इसे रिमूव कर सकती हैं।
- दूध की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यह एंटी ऐजिंग होता है। यह त्वचा में कोलाजेन बढ़ाता है। यह एक ऐसा प्रोटीन है, जो त्वचा को यथुफुल बनाए रखता है।
- दूध को चेहरे पर लगाने से मुंहासे होने की संभावनाएं भी कम होती है। दूध में मौजदू एंटीऑक्सिडेंट्स आपकी त्वचा के डैमेज सेल्स को रिपेयर करते हैं।
- चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी आप दूध का प्रयोग कर सकती हैं। त्वचा यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसमें निखार भी लाता है।
नोट- सोमा जी कहती हैं, " ऊपर जो भी नुस्खे बताए गए हैं, उन्हें आप इस्तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर करें। इसके बाद ही आप किसी भी नुस्खें को अपनाएं। इस बात को पहले ही जान लें कि पहली ही बार में आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को नहीं मिलेंगे। आपको इन्हें नियमित अपनाकर देखना होगा। "
इसे जरूर पढ़ें-गर्मियों में चेहरे पर लगा रही है हल्दी का लेप, तो जान लें इसे बनाने का सही तरीका
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों