हर महिला चाहती हैं कि उसका चेहरे खूबसूरत दिखें और चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के उपाय भी अपनाती हैं। पार्लर में जाने से लेकर मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट को अपनाने तक, हर तरह के उपाय अपनाती हैं। लेकिन मार्केट में मिलने वाली क्रीम लगाने से चेहरा खराब हो जाता हैं और पार्लर का खर्चा इतना ज्यादा होता है कि हर महिला इसे उठा नहीं सकती हैं। इतना ही नहीं ये सभी क्रीम आपके त्वचा को और भी डार्क बना देती हैं यानि आपकी नेचुरल ब्यूटी को नुकसान पहुंचा देती हैं। चेहरे को निखारने के लिए घरेलू नुस्खे ज्यादा असरदार होते है। इनसे अगर कोई फायदा नही होगा तो आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नही होगा। आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है जिसे हफ्ते में सिर्फ 1 बार लगाने के बाद आपको पार्लर जाने की जरुरत नही पड़ेगी, क्योंकि इससे आपके चेहरे ग्लो आ जाएगा। साथ ही यह आपके चेहरे पर आने वाली झुर्रियां को भी रोकता है। तो देर किस बात की आइए इस नुस्खे और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे जानें।
इसे जरूर पढ़ें: Anti Ageing Face Pack: 40 की उम्र के बाद भी दिखना हैं जवां तो ये घरेलू नुस्खा आजमाएं
एलोवेरा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण स्किन को हाइड्रेट, झुर्रियों, दाग धब्बों और फाइन लाइन्स को दूर करने में हेल्प करते है। साथ ही एलोवेरा नेचुरल स्किन मॉश्चराइजर का काम करता है। इसे त्वचा पर लगाने से नमी और पोषण मिलता है। साथ ही अंडे डैमेज स्किन को जल्दी ठीक करते है इसलिए लोग इनका चेहरे पर ग्लो लाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। अंडों के सफेद हिस्से में मौजूद albumin पोर्स को टाइट और ब्लैकहेड्स हटाने में हेल्प करते है। अगर आप ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक बनाने के लिए एलोवेरा जैल घर बैठे खरीदना चाहती हैं तो इसे आप डिस्कांउट रेट पर आसानी से यहां से 189 रुपये में खरीद सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर 10 मिनट ये 1 चीज लगाने से चित्रांगदा की तरह 43 में भी 23 की दिखेंगी
बेसन का इस्तेमाल तो ज्यादातर घरेलू पैक में होता ही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्किन से गंदगी बाहर निकालने में हेल्प करते हैं। इसमें मौजूद जिंक, पिंपल्स से बचाव करता है। स्किन टैन हो गई हो तो बेसन सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह स्किन को ग्लोइंग और गोरा भी बनाता है। इसके अलावा मलाई त्वचा को नमी देती है। जिससे झुर्रियों को जल्द आने से रोका जा सकता है। और अगर इन सभी चीजों को मिला लिया जाए फिर तो क्या कहना।
हर बार की तरह आज भी हम आपको यहीं कहेंगे, हालांकि यह पैक पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना हैं लेकिन हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है, इसलिए इसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।