herzindagi
image

Foaming Face Wash: किन स्किन टाइप के लोगों को नहीं करना चाहिए फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें

जब भी चेहरे को साफ करने की बात आती है, तो हम अक्सर ऐसे फेस वॉश को इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं, जिनमें ज्यादा फोम बने। लेकिन ये हर एक स्किन पर इस्तेमाल किए जाएं। ऐसा जरूरी नहीं होता। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की राय लें।
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 16:26 IST

Foaming Face Wash: चेहरा साफ-सुथरा हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब चेहरे के लिए फेस वॉश को चूज करने की बात आती है, तो हम अक्सर ऐसे फेस वॉश को चूज करते हैं, जिसे लगाने से आपकी स्किन पर ज्यादा फोम नजर आए। लेकिन हर बार ऐसा जरूरी नहीं है कि वो आपकी स्किन पर सही लगे। ऐसे में जरूरी है कि आप फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय लें। इससे जुड़ी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डॉक्टर आंचल ने शेयर की। इसमें उन्होंने बताया है कि किस स्किन टाइप पर फेस वॉश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

फोमिंग फेस वॉश के इस्तेमाल से क्या होता है

Foaming face wash

फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करने से कई फायदे होते हैं, जैसे कि यह चेहरे को अच्छे से साफ करता है। ओपन पोर्स को लॉक करता है। साथ ही, मुहांसों की समस्याओं को भी कम करता है। साथ ही, ये इतना लाइट वेट होता है। कि इसे लगाने से त्वचा तरोताजा हो जाती है। इसका इस्तेमाल आप आसानी से भी कर पाते हैं। मार्केट में आपको हर स्किन टाइप के हिसाब से फेस वॉश मिल जाते हैं।

ड्राई स्किन पर न करें इसका इस्तेमाल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

फोमिंग फेस वॉश स्किन पर इस्तेमाल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये ड्राई स्किन पर इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें ऑयल कंट्रोल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल होता है। ऐसे में यह ड्राई स्किन को और ज्यादा ड्राई कर देता है। इसलिए इसका इस्तेमाल न करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन वाली लड़कियां अपने चेहरे पर करें इस फेस पैक का इस्तेमाल, मिल सकती है राहत

सेंसेटिव स्किन पर न करें फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल

Face care (6)

आप अपने चेहरे पर फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल भी न करें। जब तक एक्सपर्ट न कहे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन और ज्यादा खराब हो सकती हैं। क्योंकि सेंसिटिव स्किन पर पोर्स ओपन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। साथ ही, ऐसे में ये सारा ऑयल भी सोख लेता है। इससे स्किन पर रेडनेस सबसे ज्यादा दिखाई देती है। आपको इसकी जगह पर जेल फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन का ऐसे रखें घर पर ख्याल, नहीं दिखेगी त्वचा खराब

एक्सपर्ट की बताई गई इन बातों का ध्यान रखेंगी, तो अपनी स्किन को हेल्दी रख पाएंगी। साथ ही, आपकी स्किन के हिसाब से सही फेस वॉश आपको मिल पाएगा। बस आपको जिस भी चीज का इस्तेमाल करना है, उसे लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना है।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।