चेहरे को तराशने के लिए ईश्वर ने उस पर आंख, नाक, होंठ और कान सभी कुछ इतनी खूबसूरती के साथ जड़ा है कि इनमें से एक में भी कमी होने पर चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है। कई बार हम अपने चेहरे की ठीक से देखभाल नहीं कर पाते हैं और हमारी त्वचा पर इसका असर पड़ने लगता है। होंठों की त्वचा बहुत ज्यादा नाजुक होती है और यदि इसका ठीक से ख्याल न रखा जाए तो यह भी काले पड़ जाते हैं।
वैसे होंठों के काले होने की कई वजह हो सकती हैं। इनमें से खराब कॉस्मैटिक, तेज धूप, स्मोकिंग करना या फिर होंठों की खाल को दांतों से खीचना कुछ भी शामिल हो सकता है। मगर इन सब के वजहों के न होने के बावजूद आपके होंठ काले पड़ रहे हैं, तो आपको इसके लिए ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है। यह ट्रीटमेंट आप घर पर ही अपने होंठों को दे सकती हैं।
इस विषय पर हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से हुई है। वह कहती हैं, "होंठों की खाल बहुत ज्यादा पतली होती है और कोमल भी। होंठ बहुत जल्दी डीहाइड्रेटेड हो जाते हैं, इससे उनमें कालापन आ जाता है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि होंठों को हाइड्रेटेड रखा जाए।"
नींबू के छिलके का जेल होंठों का कालापन दूर करने का एक बहुत ही प्रभावी तरीका है। नींबू में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा के गहरे रंग को हल्का करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। नींबू के छिलकों को पानी में इतना उबालें कि पानी सूख जाए और छिलके जेल में परिवर्तित हो जाएं। फिर इसमें गुलाब जल मिक्स करें और रोजाना होठों पर दिन में 3 से 4 बर लगाएं।
दूध और गुलाब के मिश्रण से होंठों का कालापन दूर करना प्राकृतिक उपाय है। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को हल्का करता है, जबकि गुलाब में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नमी और चमक प्रदान करते हैं। 1-2 चम्मच कच्चे दूध में गुलाब की कुछ पंखुड़ियां मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें।इस पेस्ट को अपने होंठों पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के गुनगुने पानी से होंठों को धो लें। इस उपाय का रोजाना रात को सोने से पहले उपयोग करें, ताकि होंठों की त्वचा को पर्याप्त नमी और पोषण मिल सके।
यह विडियो भी देखें
अनार में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को नमी और पोषण प्रदान करते हैं। इसके साथ ही, यह होंठों की मृत त्वचा को हटाकर उन्हें गुलाबी और स्वस्थ बनाता है। ताजे अनार के दानों को पीसकर रस निकालें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर मिक्स करें। इस रस को रोजाना रात को सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं। 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए, अनार के रस में चीनी मिलाकर सप्ताह में एक बार हल्के हाथों से होंठों पर स्क्रब करें।
नोट- अगर आपकी आदत होंठों को बार-बार जीभी से गीला करने या दांतों से उसकी खाल खींचने की है, तो इसे सुधार लें क्योंकि बार-बार जख्म होने से भी होंठों का रंग काला पड़ने लगता है। इसके अलावा आपको होंठों के ड्राई होते ही उन पर लिप बाम लगाना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।