पैरों को साफ करने के लिए करें ये घरेलू उपाय, जल्द दिखेगा असर

  • Style Talk
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-16, 20:20 IST

अगर आपके पैर भी  बहुत गंदे होते हैं तो आपको ये आसान उपाय जरूर ट्राई करने चाहिए। 

how to clean toe
how to clean toe

ज्यादातर महिलाएं अपने चेहरे को निखारने के लिए बहुत प्रोडक्‍ट्स और नुस्खों को ट्राई करती हैं, लेकिन वह अपने पैरों पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देती हैं। जिसके कारण ऐसा कई बार होता है कि उनका चेहरा तो चमक रहा होता है, लेकिन पैरों की हालत बहुत बुरी लगती है। ऐसे में आप अपने पैरों को साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को ट्राई कर सकती हैं।

ग्लिसरीन और नींबू का इस्तेमाल

vasline for toe cleaning

ग्लिसरीन हमारी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करती है, आप अपने पैरों को साफ करने के वैसलीन और नींबू का इस्तेमाल कर सकती है।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • 2 छोटे चम्मच नींबू का रस
  • गुनगुना पानी

कैसे लगाएं

  • सबसे पहले आप अपने पैरों को 20 मिनट तक गुनगुने पानी में डालकर रखें।
  • अब आप पैरों को अच्छे से पोछ लें।
  • फिर एक बाउल में ग्लिसरीन और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें, और अपने पैरों पर लगाएं।
  • कोशिश करें कि आप ये पेस्ट रात में सोने से पहले लगाएं और सुबह पैर धो लें।
  • जल्द असर के लिए आप इसे रोज इस्तेमाल करें।

शहद का करें इस्तेमाल

आप पैरों को साफ करने के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकती है।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच शहद
  • गुनगुना पानी

कैसे लगाएं

  • सबसे पहले आप पैरों को अच्छे से धो कर सुखा लें।
  • अब एक बाउल में 2 बड़े चम्मच शहद में थोड़ा गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लें, और पैरों पर लगा ले।
  • जब ये पेस्ट सूख जाए तो पैरों को धो लें।

चावल के आटा विद वैसलीन

chawal ka aata for toe cleaning

चावल का आटा हमारी स्किन को मुलायम रखने में मदद करता है।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच चावल का आटा
  • 2 बड़े चम्मच वैसलीन
  • गुलाब जल

कैसे लगाएं

  • सबसे पहले एक बाउल में चावल का आटा में गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिलांए।
  • अब इसमें वैसलीन को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद आप अपने पैरों को अच्छी तरह से धो कर सुखा लें।
  • अब इस पेस्ट को लगाकर 20 मिनट तक लगा रहने दें, इसके बाद पैरों को धो लें।
  • आप इसे हफ्ते में तीन बार प्रयोग करें,आपको असर दिखेगा।

केले का पेस्ट

kele ka paste for toe cleaning

केले में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है, जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है।

सामग्री

  • 2 बड़े केले
  • गुलाब जल

कैसे लगाएं

  • सबसे पहले अपने पैरों को अच्छी तरह साफ कर के सुखा लें।
  • अब केले को मिक्सी में पीस कर अच्छी तरह पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद एक बाउल में केले के पेस्ट और गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्‍स कर के पैरों पर लगांए।
  • जब यह सूख जाए तो पैरों को धो लें।

अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। आप अपने सुझाव हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP