क्या आपको पता है फिटकरी को ऐसे इस्तेमाल करने से हो सकती है हेयर ग्रोथ! जानिए 10 Minute वाला आसान हैक

आप फिटकरी का इस्तेमाल कब और कैसे करती हैं? ये उन चीजो में से एक है जिसे लोग आमतौर पर घरों में पानी फिल्टर करने, स्किन के कट को ठीक करने आदि के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मानसून में फिटकरी लगाने से हेयर ग्रोथ तेज हो सकती है? जानिए 10 मिनट लेने वाला आसान है और बालों की केयर का नेचुरल तरीका।
image

फिटकरी का इस्तेमाल आपने बहुत सारी चीजों में किया होगा। ये घरेलू कामकाज के लिए बहुत अच्छी भी मानी जाती है। पर क्या आपको पता है कि फिटकरी का यूज असल में हेयर ग्रोथ के लिए भी किया जा सकता है? दरअसल, कई लोग इसे बालों में इसलिए नहीं लगाते क्योंकि इससे बाल ड्राई होते हैं, लेकिन सही तरीके से लगाने पर ये बालों की समस्या को दूर भी कर सकती है। फिटकरी स्कैल्प हेल्थ को सुधारने और हेयर फॉलिकल्स को हेल्दी बनाने में मदद कर सकती है। इसे कई तरह से बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप भी अपने गिरते हुए बालों की समस्या के कारण परेशान हैं, तो चलिए फिटकरी के बारे में कुछ बातें आपको बताते हैं।

अपनी हेयर ग्रोथ के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल ऐसे कर सकती हैं जिससे इसकी खूबियां आपकी परेशानियों को कम कर देंगी।

मानसून में बाल क्यों गिरते हैं?

मानसून में नमी और उमस के साथ बारिश के पानी में भीगना भी बाल गिरने का कारण हो सकता है। इस दौरान स्कैल्प बहुत अधिक नमी सोख लेता है जिससे हेयर फॉलिकल्स फूल जाते हैं और बाल टूटने लगते हैं। आजकल पॉल्यूशन के कारण भी बालों की जड़ों को कमजोर बनाता है। आपने नोटिस किया होगा कि इस सीजन में स्कैल्प में ज्यादा खुजली होने लगती है और कई लोगों को दाने भी निकल आते हैं।

monsoon and fitkari use in hair

मानसून में ही क्यों काम करती है फिटकरी?

बाकी सीजन में फिटकरी आपके बालों को बहुत ड्राई बना सकती है पर मानसून में ये सीजन ह्यूमिडिटी लेकर आता है। ऐसे में स्कैल्प में हमेशा पसीना बना रहता है, जो आपके बालों में डैंड्रफ, फ्रिजिनेस और हेयर फॉल का कारण बनता है। फिटकरी ऐसे में स्कैल्प से एक्स्ट्रा ऑयल निकालती है और उसे फंगल इन्फेक्शन से भी बचाती है। यही कारण है कि फिटकरी मानसून सीजन में बालों में इस्तेमाल करने के लिए ठीक मानी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें- फिटकरी के तो किए होंगे आपने कई इस्तेमाल? लेकिन कभी सोचा कि क्या है यह चीज और बनती है कैसे?फिटकरी यूज करने का सही तरीका- स्टेप बाय स्टेप

आज आपको हम फिटकरी यूज करने के तीन अलग-अलग तरीके बताएंगे जो आपको सूट कर सकते हैं।

फिटकरी और रोज वाटर स्प्रे- 10 मिनट हैक

ये सबसे झटपट पूरा होने वाला हैक है। अगर आपको डर है कि कहीं फिटकरी लगाने से बाल बहुत ड्राई ना होने लगें, तो आप इस हैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

hair care from fitkari in monsoon

  • आधा छोटा चम्मच पिसी हुई फिटकरी को 3-4 टेबलस्पून गुलाब जल में मिलाएं।
  • इसे किसी स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर करें या फिर अपने आप ही बालों में लगा ले।
  • थोड़ा सा स्लैप मसाज करें और फिर आप चाहें, तो इसे 10 मिनट रख सकती हैं या चाहें तो इसे तुरंत ही धो सकती हैं।
  • इसे हफ्ते में 2-3 बार यूज करने से स्कैल्प फ्रेश हो सकता है।

फिटकरी और प्याज का रस- बालों की रीग्रोथ के लिए

प्याज के रस को बालों की रीग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। इस कॉम्बिनेशन को वो लोग बिल्कुल ना अपनाएं जिन्हें किसी बीमारी या स्किन कंडीशन की वजह से बाल झड़ने की समस्या हो रही है।

  • 1 चम्मच प्याज के रस को दो चुटकी फिटकरी पाउडर और थोड़े से पानी के साथ मिलाएं।
  • अब इसे बालों की जड़ों के पास लगाएं।
  • 15-20 मिनट तक इंतजार करें।
  • फिर शैम्पू से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें- Fitkari Ke Upay: फिटकरी के ये 7 उपाय आपको बना सकते हैं मालामाल, आप भी जरूर आजमाएं

फिटकरी के पानी से धोएं बाल

आप थोड़ी सी फिटकरी को नहाने के पानी में भिगोकर उस पानी से अपने बालों को धो सकती हैं। ध्यान रखें कि शैम्पू करने के बाद आप साधारण पानी से उसे साफ करें ना कि फिटकरी के पानी से। इससे डैंड्रफ भी कम हो सकता है और स्कैल्प हेल्थ भी ठीक हो सकती है।

hair care during fitkari

फिटकरी को बालों में लगाने से हो सकते हैं कुछ साइड इफेक्ट्स- वो भी जान लें

फिटकरी के फायदे बहुत हैं, लेकिन हर चीज हर इंसान को सूट नहीं कर सकती है। फिटकरी बालों में लगातार इस्तेमाल करने के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं।

  • फिटकरी स्किन को ड्राई करती है और ऐसे में बाल और स्कैल्प दोनों ड्राई हो सकते हैं।
  • कुछ लोगों को इससे एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। ये व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है।
  • स्कैल्प में इरिटेशन भी हो सकती है। इसलिए ध्यान रखना जरूरी है।
  • बिना इसे डाइल्यूट किए ज्यादा मात्रा में लगाने पर बाल झड़ भी सकते हैं, इसलिए हर नुस्खे में यह बताया गया है कि फिटकरी को डाइल्यूट करें।

फिटकरी बालों में लगाने से पहले जरूर करें ये काम

अगर आपको लग रहा है कि स्किन में फिटकरी से जरा भी रिएक्शन हो सकता है या इससे बालों में उल्टा असर पड़ सकता है, तो आप पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कान के पीछे बालों के थोड़े से हिस्से में इसे लगाकर देखें और 1 हफ्ते तक इंतजार करें। अगर कोई रिएक्शन नहीं होता है, तो इसे लगाएं।

ध्यान रखें कि फिटकरी को हफ्ते में 2 बार से ज्यादा बालों पर इस्तेमाल नहीं करना है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • फिटकरी क्या होती है और ये बालों के लिए कैसे काम करती है?

    फिटकरी एक प्राकृतिक मिनरल है जो स्कैल्प को साफ करने और डैंड्रफ हटाने में मदद करती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाती हैं। 
  • क्या फिटकरी से हेयर ग्रोथ सच में बढ़ सकती है?

    हां, अगर फिटकरी का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है। हालांकि, ये सबमें अलग-अलग तरह से काम करती है। रेगुलर स्कैल्प मसाज, सही डाइट और सही हेयर केयर भी जरूरी है। 
  • मानसून में फिटकरी लगाना क्यों फायदेमंद है?

    बरसात के मौसम में ह्यूमिडिटी की वजह से स्कैल्प में इन्फेक्शन और डैंड्रफ बढ़ जाता है। फिटकरी इन्हें कंट्रोल करती है और हेयर फॉल कम कर सकती है।