आपके बाल सिल्की, घने और लंबे हो इसके लिए आप कई सारे हेयर केयर रूटीन फॉलो करती हैं। लेकिन, बालों को केयर करने के दौरान आपके द्वारा की कुछ गलतियां हेयर फॉल की समस्या पैदा कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए।
बालों की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए इन्हें साफ रखना जरूरी है। लेकिन, बालों को धोने के बाद कई महिलाएं इन्हें सुखाने से दौरान बालों पर कंघी करती हैं। ऐसा करना गलत है। अगर आप गीले बालों पर कंघी करती हैं तो बालों के टूटते हैं साथ ही, गीले बालों पर कंघी करने से कमजोर होते हैं और इसके टूटने की समस्या पैदा हो सकती हैं। ये समस्या पैदा न हो इसलिए आप गीले बालों पर कंघी करने से बचें। आप बालों को थोड़ा सूखने के बाद चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Dandruff Problem: बालों की डैंड्रफ प्रॉब्लम होगी कम, जब इस्तेमाल करेंगी ये हेयर पैक
बालों को धोने के लिए सही शैंपू, कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन, कंडीशनर को अगर आप स्कैल्प पर लगाती हैं तो बालों को नुकसान हो सकता है। स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से बालों की जड़ों पर इसका असर पड़ता है और इस वजह से बालों के झड़ने की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि शैंपू स्कैल्प के लिए होता हैं और कंडीशनर का इस्तेमाल बालों पर किया जाता है।
बालों को स्वस्थ रखने साथ ही, इनकी चमक बढ़ाने के लिए महिलाएं DIY हेयरपैक का इस्तेमाल करती हैं लेकिन, अगर आप बिना एक्सपर्ट के हेयर पैक का इस्तेमाल करती हैं तो भी बालों को नुकसान हो सकता है। इसलिए एक्सपर्ट द्वारा सुझाया गया हेयर पैक का ही आप इस्तेमाल करें।
अगर आप बालों की केयर करने के दौरान इन गलतियों को करने से बचती हैं तो आपके बाल लंबे, घने और स्वस्थ रहेंगे।
इसे भी पढ़ें- इन चीजों का इस्तेमाल कर घर पर करें हेयर पैक तैयार, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका
यह विडियो भी देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।