What Happens When You Boil Fitkari In Water: फिटकरी का अधिकतर इस्तेमाल दाढ़ी बनाते वक्त चेहरे पर रगड़ने के लिए होता हैं। इसके अलावा, दादी अक्सर चोट लगने पर इसके पाउडर को फांककर पानी पीने के लिए कहती हैं। आमतौर फिटकरी का इस्तेमाल त्वचा, बाल, दांत, और एड़ियों पर किया जा सकता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि आप फिटकरी को पानी में उबालकर इसकी मदद से घर की सफाई कर सकती हैं। अगर आपको इस हैक के बारे में नहीं पता है, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसका इस्तेमाल किस तरह कर सकती हैं।
फिटकरी को पानी में उबालने से क्या होता है?
दाग हटाने करें फिटकरी
खाना बनाते वक्त अक्सर तवा और लोहे के बर्तन जल जाते हैं। ऐसे में आप इन्हें साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी को पानी में उबालें। अब पानी को एक कटोरी में डालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी में लिक्विड क्लीनर डालकर बर्तन को साफ करें।
टॉयलेट रूम को करें साफ
फिटकरी को पानी में उबालने के बाद आप इसकी मदद से टॉयलेट रूम और सीट को चमका सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बाथरूम की दीवारों के किनारे पर डिटर्जेंट डालें और झाड़ू की मदद से फैलाएं। कुछ देर छोड़ने के बाद फिटकरी पानी को स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे करें। 5 मिनट के बाद ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।
टॉयलेट सीट साफ करने के लिए फिटकरी पानी में 2-3 ढक्कन टॉयलेट क्लीनर डालें और मिक्स करके सीट पर स्प्रे करें। 10 मिनट छोड़ने के बाद ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें। अगर दाग पुराने हैं, तो आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद इस पानी से इसे धो सकती हैं।
पौधों पर लगे कीड़ों को करें दूर
बगीचे में लगे पौधे पर कब कीड़े लग जाएं पता नहीं चलता है। अब ऐसे में अगर आप कीड़ों को अपने प्लांट से दूर रखना चाहती हैं, तो फिटकरी को पानी में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी का पानी में डालें और 10 मिनट उबालें। उबाल आने के बाद इस पानी को बोतल में भरकर पौधों की जड़, पत्तियों के नीचे और टहनियों पर स्प्रे करें।
इसे भी पढ़ें-जंग लगे हुए लाइटर पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों