लगातार बाल गिरने का अनुभव करने वाला कोई भी व्यक्ति जानता है कि यह संघर्ष कितना वास्तविक है। फिर महिलाएं तो अक्सर अपने बालों को लेकर इतना सजग रहती हैं। हम महिलाओं के लिए हमारे बाल किसी ताज से कम नहीं हैं। मौसम के बदलने के साथ ही बाल झड़ने, टूटने, पतले होने, रूखे होने सहित न जाने कितनी समस्याएं आ जाएंगी।
वहीं हेयर थिनिंग में बाल टूटने लगते हैं मगर दोबारा से ग्रो नहीं करते हैं। ऐसे में आपको कई बार स्कैल्प पर कुछ पैचेज दिखाई पड़ते हैं। हेयर थिनिंग की समस्या आजकल महिलाओं में भी आम हो गई है और इसके कई सारे कारण हो सकते हैं। स्टाइलिंग टूल्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण या फिर गलत लाइफ स्टाइल के कारण, हार्मोनल चेंज या फिर जेनेटिक्स के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है।
अब सवाल है कि झड़ते, पतले होते बालों और इस पैच का क्या किया जाए? आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद करके आपके बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाने में मदद करेंगे। इन नुस्खों से आपके बाल न झड़ेंगे और न ही कमजोर और पतले होंगे। चलिए फिर बिना देरी के जानते हैं ऐसे कुछ ही हेयर मास्क के बारे में।
करी पत्ता और कलौंजी दोनों ही बालों को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। इनमें मौजूद गुणों के कारण, इनसे बाल मजबूत होते हैं और उनमें चमक आती है। बालों का झड़ना रोकने के लिए और उन्हें वॉल्यूम देने के लिए इसका मास्क जरूर सिर पर लगाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: फ्रिजी, ड्राई और डैमेज बालों को सही करने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी
लाल प्याज का रस मजबूत और घने बालों का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त सल्फर प्रदान कर सकता है, इस प्रकार बालों के झड़ने को रोकता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। हिबिस्कस बालों के विकास में और गंजे पैच को कवर करने में मदद करता है और स्कैल्प की ड्राईनेस और रूसी से भी लड़ता है।
तो ये हैं वो हेयर मास्क जो आपके बालों की समस्या को चुटकियों में दूर करें। आप इन होम रेमेडी को ट्राई करके जरूर देखिएगा।
इसे भी पढ़ें: न झड़ेंगे और पतले भी नहीं होंगे बाल, जरूर आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
नोट: अगर यह हेयर थिनिंग की समस्या गंभीर है तो फिर ऐसे घरेलू नुस्खों को न अपनाकर अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही हेयर संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।