रिंकल्स को कम करने में मददगार हो सकते हैं ये फेशियल ऑयल्स

अगर आप अपनी स्किन पर मौजूद रिंकल्स की अपीयरेंस को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में इन फेशियल ऑयल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

facial oils for wrinkles

जब उम्र बढ़ने लगती है तो इसके निशान भी स्किन पर नजर आने लगते हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ स्किन पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स आपको बूढ़ा दिखाते हैं। अमूमन इन रिंकल्स को दूर करने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट को अपनाते हैं। हालांकि, ये काफी महंगे होते हैं और आपको बार-बार इनकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में अपनी स्किन की बेहतर केयर करने और उसे रिंकल फ्री बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने स्किन केयर रूटीन को अपडेट करें।

सीटीएम रूटीन के अलावा आप कुछ फेशियल ऑयल्स को भी अपनी स्किन केयर का हिस्सा बनाएं। फेशियल ऑयल आपकी स्किन की नमी को बढ़ाकर उसे फिर से पुनर्जीवित करें। यह सच है कि समय के चक्र को रोका नहीं जा सकता है। लेकिन फिर भी बेहतर स्किन केयर रूटीन को अपनाकर कोलेजन को बूस्ट अप किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे फेशियल ऑयल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी स्किन के रिंकल्स को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं-

आर्गन ऑयल

organ oil for wrinkles

आर्गन ऑयल की गिनती एक बेहतरीन एंटी-एजिंग ऑयलके रूप में होती है। यह ऑयल फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन ई रिच होता है। इसलिए इसे स्किन पर लगाने से उसे लंबे समय तक यंग बनाए रखा जा सकता है। इसे स्किन पर अप्लाई करने के लिए आप अपने मॉइश्चराइजर में एक या दो बूंद आर्गन ऑयल को मिलाएं। इसके अलावा आप अपने मेकअप फाउंडेशन में इसे शामिल करें या फिर रात को सोने से पहले सीरम के रूप में अप्लाई करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-Expert Tips: जानें अपने ब्यूटी रूटीन में फेशियल ऑयल्स इस्तेमाल करने का सही तरीका

स्वीट आलमंड ऑयल

Sweet almonds oil for wrinkles

आलमंड ऑयल को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है और इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और स्किन को अधिक यंगर बनाने में मदद करता है। इस ऑयल को इसलिए भी प्रभावी माना गया है क्योंकि यह आपकी स्किन में गहराई से समा जाता है और इससे स्किन पर जल्दी असर नजर आता है। (चेहरे की झुर्रियों को दूर करेंगे ये एसेंशियल ऑयल)

कीवी ऑयल

Qiwi oil

यह तेल एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन सी, के, ई से भरपूर होता है। साथ ही, इसमें कॉपर, पोटेशियम, लिनोलिक एसिड और ओमेगा-फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। यह ना केवल आपकी स्किन की ड्राईनेसको दूर करता है, बल्कि रिंकल्स और फाइन लाइन्स के संकेतों को भी कम करता है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल यकीनन प्रकृति का उपहार है। इसके फायदे जिनते गिनाए जाएं, उतने ही कम हैं। इस तेल का उपयोग सिर से पैर तक किया जा सकता है। इसमें विटामिन ए और ई के अलावा एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं। अगर आप रिंकल्स को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में आप नारियल के तेल से अपनी स्किन की मसाज करें।

एवोकाडो ऑयल

facial oils

यह एक ऐसा तेल है, जो स्किन में भीतर तक प्रवेश्र करके उसे मॉइश्चराइज करता है। इसमें विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जिसके कारण यह आपकी स्किन को टोन करने में मददगार है। यह ऑयल आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करता है। जिसके कारण आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है।

इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई करें यह डिफरेंट फेशियल

जोजोबा ऑयल

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो ऐसे में आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को अधिक यंगर बना सकती हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी व मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। इतना ही नहीं, यह एक ह्यूमेक्टेंट भी है, जिसका अर्थ है कि यह नमी को लॉक करने में मददगार है। इतना ही नहीं, इसके एंटी-एजिंग गुण कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं और आपकी स्किन को अधिक यंगर व हेल्दी बनाते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP