Watermelon Facial At Home:चेहरे को तरोताजा बनाएगा यह होम फेशियल

गर्मी के मौसम में त्‍वचा में निखार और चमक लाने के लिए आप भी घर में तरबूज की मदद से पूरा फेशियल कर सकती हैं। इस फेशियल की विधि जानने के लिए यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।

anti aging facial benefits pics

गर्मियों में मन यही चाहता है कि शरीर को कैसे भी ठंडक पहुंच जाए। इस मौसम में बाजार में आपको बहुत सारे ऐसे फल मिल जाएंगे, जिनका सेवन करने से आपकी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है। इन फलों को खाने के साथ-साथ आप इन्‍हें चेहरे पर भी लगा सकती हैं। इस मौसम में आपको बाजार में तरबूज मिल जाएगा। इसे भी आप त्‍वचा पर लगा सकती हैं। यहां तक कि आप तरबूज से फेशियल भी कर सकती हैं।

तरबूज से फेशियल करना बहुत ज्‍यादा आसान है और इससे आपकी त्‍वचा बहुत ज्‍यादा सॉफ्ट और शाइनी हो जाती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको तरबूज से घर पर ही फेशियल करने का तरीका बताएंगे। इसके बारे में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। वह कहती हैं, “ एक तरबूज की मदद से आप पूरा फेशियल घर पर कर सकती हैं और अपनी त्‍वचा यूथफुल, ग्‍लोइंग और तरोताजा बना सकती हैं”

पूनम जी हमें त्‍वचा के लिए तरबूज के फायदे और फेशियल करने के आसान स्‍टेप्‍स भी बताती हैं-

common facial mistakes

त्‍वचा के लिए तरबूज के लाभ

त्‍वचा में चमक और निखार लाना है, तो आप तरबूज का प्रयोग कर सकती हैं। इसमें विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है। विटामिन-सी से आप त्‍वचा में मौजूद दाग-धब्‍बों को हल्‍का कर सकती हैं। इससे आपकी त्‍वचा में ग्‍लो भी आ सकता है।

तरबूज विटामिन-ए का भी अच्‍छा सोर्स होता है। इसे त्‍वचा पर लगाने से एक्‍सट्रा ऑयल का प्रोडक्‍शन कम हो जाता है, जिससे मुंहासे और ब्रेकआउट होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

गर्मियों में त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखना बहुत ज्‍यादा जरूरी होता है। यदि आप तरबूज का फेशियल करती हैं, तो इससे आपकी त्‍वचा हाइड्रेटेड रहती है। इससे आपकी त्‍वचा पर चमक बरकरार रहती है और चेहरा बहुत ज्‍यादा यूथफुल लगता है।

यदि आप एंटी एजिंग फेशियल की तलाश में हैं, तब भी आप तरबूज का फेशियल कर सकती हैं। इसमें ढेरों एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो त्‍वचा को यूथफुल बनाए रखने में मददगार होते हैं।

कैसे करें तरबूज से फेशियल?

तरबूज से फेशियल करना बहुत आसान हैं। आप तरबूज का जूस, बीज और छिलका तीनों को ही फेशियल के दौरान इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

स्‍टेप- 1

तरबूज के रस से चेहरे की टोनिंग करें। इससे आपके चेहरे के रोम छिद्रों में फंसी गंदगी को रिमूव किया जा सकता है। यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो आप तरबूज के रस में थोड़ा सा गुलाबजल मिक्‍स कर सकती हैं या फिर आप इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं।

स्‍टेप-2

तरबूज के बीज इकट्ठा करें और उन्‍हें पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर को तरबूज के गूदे में मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण से चेहरे को 2 से 3 मिनट स्‍क्रब करें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन रिमूव हो जाती है और चेहरे के रोम छिद्रों में फंसी गंदगी भी रिमूव हो जाती है। इस होममेड फेस स्‍क्रब से चेहरा डीप क्‍लीन नजर आता है।

step by step facial at home

स्‍टेप-3

तरबूज के गूदे में चंदन और मुल्‍तानी मिट्टी को मिक्‍स करें और फेसपैक तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो मुल्‍तानी मिट्टी के स्‍थान पर आपको बेसन या गेहूं का आटा मिक्‍स कर लेना चाहिए। आप इस मिश्रण में 1 छोटा चम्‍मच शहद भी मिक्‍स कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर ग्‍लो आ जाएगा। साथ ही त्‍वचा का रंग भी निखर जाएगा और दाग-धब्‍बे हल्‍क हो जाएंगे।

स्‍टेप-4

अब आपको आखिरी स्‍टेप में तरबूज के छिलके से चेहरे की मसाज करनी है। कम से कम आपको 5 से 7 मिनट तक चेहरे की मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने से चेहरे की त्‍वचा पर रक्‍त संचार उचित तरीके से होने लगता है और त्‍वचा के रंग में निखार आता है। साथ ही ढीली त्‍वचा में कसाव आ जाता है।

जब आपकी फेशियल की विधि खत्‍म हो जाए तो आपको अपनी त्‍वचा के अनुसार मॅइश्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP