herzindagi
hyperpigmentation around mouth pic

Summer Skin Care: चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए 2 मिनट में बनाएं ये आसान फेस पैक्स

चेहरे पर यदि झाइयां हो रही हैं, तो जाहिर है कि आपकी खूबसूरती इससे प्रभावित हो रही है। अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं तो आर्टिकल में कुछ होममेड फेस पैक बताए गए हैं, जिन्हें आप त्‍वचा के टाइप के अनुसार ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-29, 11:38 IST

चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करने वाली कई समस्याओं में से एक झाइयों की समस्या का समाधान भी बहुत ही मुश्किल से मिल पाता है। हालांकि, बाजार में आपको एक से बढ़कर एक प्रोडक्‍ट्स मिलेंगे, जो पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने का दावा करते हैं मगर झाइयां यदि एक बार त्‍वचा पर हो जाती हैं, तो उन्हें जड़ से खत्म करना आसान नहीं होता है और कोई भी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट इतना प्रभावशाली नहीं होता है, जो झाइयों की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर सके।

ऐसे में कुछ कुदरती उपाय हैं, जो आपकी इस समस्या को हल करने में मदद कर सकते हैं। आज हम स्किन टाइप के अनुसार आपको बताएंगे कि गर्मियों के मौसम में आप कैसे फेस पैक्स घर में तैयार कर सकती हैं, जो न केवल पिगमेंटेशन को कम करते हैं बल्कि आपकी त्‍वचा को ढेरों लाभ पहुंचाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Pigmentation At Age 40: बढ़ती उम्र में झाइयों को कम करने के उपाय जानें

face pack for pigmentation at home

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच आलू का रस
  • 1 छोटा चम्‍मच बेसन
  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर

विधि

  • आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। अब एक बाउल में बेसन और हल्दी पाउडर लें और उसमें आलू का रस मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए फेस पैक को सूखने दें।
  • इसके बाद आप चेहरे को वॉश करें। इस फेस पैक को लगाने से आपको दो फायदे होंगे। पहला तो यह कि पिगमेंटेशन की समस्या कम होती नजर आएगी और दूसरा यह कि आपके चेहरे से निकलने वाला एक्सट्रा ऑयल प्रोडक्शन कम हो जाएगा।
  • इतना ही नहीं, आलू में विटामिन-सी होता है और इससे त्‍वचा ब्लीच होती है। इसलिए कहा जा सकता है कि यदि आप इस फेस पैक को चेहरे पर लगाती हैं, तो आपकी त्‍वचा में मौजूद दाग-धब्बे भी हल्‍के पड़ जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Pigmentation Solution: झाइयों की वजह से बिगड़ रही है चेहरे की खूबसूरती तो अपनाएं दही के ये 3 नुस्खे

why is the skin around my mouth dark

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच पपीते का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच गेहूं का आटा

विधि

  • एक बाउल में पपीते का पेस्‍ट, शहद और गेहूं का आटा लें। इस मिश्रण से पेस्‍ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से चेहरे को रगड़ें। 2 मिनट तक ऐसा करें और फिर पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके 10 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर सकती हैं या फिर चेहरे को हल्‍के हाथों से रगड़ कर फेस पैक को रिमूव कर सकती हैं।
  • आपको बता दें कि पपीते मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्‍वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं और त्‍वचा को डीप क्लीन भी करते हैं। पिगमेंटेशन की समस्या इससे काफी कम हो जाती है।
  • इस होममेड फेस पैक से चेहरे की ड्राईनेस भी दूर होती है और त्‍वचा की डलनेस कम हो जाती है। इसलिए आप हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

face pack for pigmentation around mouth

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉर्नस्टार्च
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल

विधि

  • एक बाउल में आप मुल्तानी मिट्टी, कॉर्नस्टार्च और एलोवेरा जेल को मिक्स करें और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर सकती हैं।
  • इस फेस मास्‍क से आपकी त्‍वचा सॉफ्ट और शाइनी तो बनेगी ही, साथ ही आपकी त्‍वचा में निखार भी आएगा। आपकी त्‍वचा यदि ढीली पड़ रही है या फिर उसमें रिंकल्स आ रहे हैं, तो मुल्तानी मिट्टी का यह फेस पैक आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा।
  • आप हफ्ते में एक बार ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करके देखें, उसी से आपको अच्छे रिजल्‍ट्स मिलना शुरू हो जाएंगे।

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको ऊपर बताए गए किसी भी फेस पैक को ट्राई करने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।