उम्र कोई भी हो महिलाएं हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती हैं और इसके लिए वह तरह-तरह के प्रयास भी करती रहती हैं। मगर उम्र बढ़ने के साथ-साथ त्वचा में कसाव कम होता जाता है और चेहरे पर झुर्रियां आने लग जाती हैं। चेहरा ही क्यों उम्र के साथ-साथ पूरे शरीर में झुर्रियां आने लग जाती हैं।
ऐसे में इस समस्या से निजात पाने का बेस्ट तरीका है कि आप अपने नहाने के पानी में वह एसेंशियल ऑयल्स मिलाएं जो सेफ होने के साथ-साथ आपके शरीर पर आ रही झुर्रियों को भी कम कर सकते हैं।
त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर अमित बांगिया कहते हैं, 'बढ़ती उम्र के साथ केवल चेहरे का ही नहीं बल्कि शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा का भी ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर अगर झुर्रियों की समस्या हो रही है तो एसेंशियल ऑयल्स आपके लिए वरदान साबित हो सकते हैं।'
डॉक्टर अमित बांगिया तीन एसेंशियल ऑयल्स के बारे में बताते हैं, जो हर तरह से त्वचा के लिए सेफ हैं। इन ऑयल्स को किसी भी अच्छे कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करके आप नहाने के पानी में डाल सकती हैं। डॉक्टर अमित कहते हैं, 'बेस्ट कैरियर ऑयल में नारियल का तेल सबसे अच्छा विकल्प है। मगर आप ग्रेपसीड ऑयल, ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकती हैं।'
त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने के साथ-साथ लेमन एसेंशियल ऑयल त्वचा को और भी कई फायदे पहुंचाता है। यह एंटीसेप्टिक भी होता है और इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होने के कारण त्वचा की रंगत भी निखर जाती है। नहाने के पानी में आप इस तेल का इस्तेमाल ऐसे कर सकती हैं-
सामग्री
विधि
इन दोनों ऑयल्स को पहले अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर इसे नहाने के पानी में मिला कर नहाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: त्वचा में कसाव और ओपन पोर्स को साफ रखता है फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
डॉक्टर अमित बांगिया कहते हैं, 'गुलाब के तेल का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है और यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह एंटी एजिंग है।' नहाने के पानी में आप इस तेल का इस्तेमाल इस तरह से कर सकती हैं-
सामग्री
विधि
रोज ऑयल और ग्रेपसीड ऑयल को मिक्स कर लें और फिर इसे नहाने के पानी में मिला लें। इस पानी से आप नियमित रूप से नहाएंगी तो आपकी झुर्रियां कम होंगी और त्वचा में कसाव आएगा।
इसे जरूर पढ़ें: Blossom KochharTips: स्प्रिंग सीजन में कैसे करें त्वचा की देखभाल
चंदन का तेल भी प्राचीन समय से यूज किया जा रहा है। यह सेहत को कई तरह से फायदे पहुंचाता है, साथ ही यह त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है। मगर इसे डायरेक्ट त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करने पर आपकी त्वचा जल सकती है। इसे आप किसी भी अच्छे कैरियर ऑयल के साथ मिक्स करके यूज कर सकती हैं। इस तेल को पानी में मिला कर आप नहा भी सकती हैं।
सामग्री
विधि
चंदन के तेल को बादाम के तेल में मिक्स करें और फिर तेल के इस मिश्रण को पानी में मिक्स कर लें। अब आप इस पानी से नहा सकती हैं। इस पानी से नहाने से आप तरोताजा महसूस करेंगी और अगर आपको किसी प्रकार का शारीरिक दर्द है तो वह भी कम हो जाएगा।
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप त्वचा विशेषज्ञ से परमार्श करके ही नहाने के पानी में एसेंशियल ऑयल्स मिलाएं। यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit:freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।