यूथफुल और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बहुत जरूरी है कि त्वचा में मौजूद पोर्स की साफ-सफाई का उचित ध्यान रखें। इसके साथ ही इन पोर्स के साइज पर भी गौर फरमाएं। अगर आप स्किन पोर्स की सफाई पर ध्यान नहीं देंगी तो आपको मुंहासे और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या से जूझना पड़ सकता है। वहीं अगर आप पोर्स के साइज को नजरअंदाज करेंगी तो आपकी त्वचा में ढीलापन आ सकता है।
इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, 'चेहरे की खूबसूरती तब बरकरार रह सकती है, जब त्वचा बेदाग हो और उसमें कसाव हो।' ऐसे में कई एसेंशियल ऑयल्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप त्वचा के पोर्स में कसाव ला सकती हैं। इनमें से एक है फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल। इसे लोबान का तेल भी कहा जाता है। यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
आप स्किन पोर्स में कसाव लाने के लिए इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल को त्वचा पर यूज करने के कुछ आसान तरीके शहनाज हुसैन ने बताए हैं, जिन्हें आप भी आजमा सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: स्किन टाइप के अनुसार कैसे वॉश करें चेहरा, जानें टिप्स
1. फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल त्वचा के लिए एक प्राकृतिक टोनर है। इसका इस्तेमाल कर त्वचा के पोर्स में छुपी गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है।
2. इस तेल को यूज करने से त्वचा का ढीलापन भी दूर होता है और स्किन पोर्स का आकार छोटा होता है और उनमें कसाव आता है।
3. यह तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल होता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर सूजन और इन्फेक्शन होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
4. अगर आपको मुंहासों और ब्लैकहेड्स की परेशानी हैं तो इस तेल के इस्तेमाल से यह समस्या कम हो जाएगी।
5. उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां आ गई हैं तो इस तेल के प्रयोग से झुर्रियों को दूर किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: ऑयली त्वचा है तो फॉलो करें शहनाज हुसैन की ये 5 स्किन केयर टिप्स
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
स्किन पोर्स के साइज को छोटा करने और त्वचा में कसाव लाने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के यह टिप्स जरूर आजमा कर देखें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।