Shahnaz Husain Tips: त्‍वचा में कसाव और ओपन पोर्स को साफ रखता है फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल, जानें इस्‍तेमाल करने के तरीके

चेहरे के पोर्स का साइज छोटा करने और त्‍वचा में कसाव लाने के लिए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के द्वारा बताए गए इन टिप्‍स को आजमा कर देखें। 

pen pores home remedies

यूथफुल और ग्‍लोइंग स्किन पाने के लिए बहुत जरूरी है कि त्‍वचा में मौजूद पोर्स की साफ-सफाई का उचित ध्‍यान रखें। इसके साथ ही इन पोर्स के साइज पर भी गौर फरमाएं। अगर आप स्किन पोर्स की सफाई पर ध्‍यान नहीं देंगी तो आपको मुंहासे और ब्‍लैकहेड्स जैसी समस्‍या से जूझना पड़ सकता है। वहीं अगर आप पोर्स के साइज को नजरअंदाज करेंगी तो आपकी त्‍वचा में ढीलापन आ सकता है।

इस बारे में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं, 'चेहरे की खूबसूरती तब बरकरार रह सकती है, जब त्‍वचा बेदाग हो और उसमें कसाव हो।' ऐसे में कई एसेंशियल ऑयल्‍स हैं, जिनका इस्‍तेमाल कर आप त्‍वचा के पोर्स में कसाव ला सकती हैं। इनमें से एक है फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल। इसे लोबान का तेल भी कहा जाता है। यह त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

आप स्किन पोर्स में कसाव लाने के लिए इसका इस्‍तेमाल कई तरह से कर सकती हैं। फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल को त्‍वचा पर यूज करने के कुछ आसान तरीके शहनाज हुसैन ने बताए हैं, जिन्‍हें आप भी आजमा सकती हैं-

फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल के त्‍वचा के लिए लाभ

1. फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल त्‍वचा के लिए एक प्राकृतिक टोनर है। इसका इस्‍तेमाल कर त्‍वचा के पोर्स में छुपी गंदगी को आसानी से साफ किया जा सकता है।

2. इस तेल को यूज करने से त्‍वचा का ढीलापन भी दूर होता है और स्किन पोर्स का आकार छोटा होता है और उनमें कसाव आता है।

3. यह तेल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्‍टीरियल होता है। इसके इस्‍तेमाल से त्‍वचा पर सूजन और इन्‍फेक्‍शन होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।

4. अगर आपको मुंहासों और ब्‍लैकहेड्स की परेशानी हैं तो इस तेल के इस्‍तेमाल से यह समस्‍या कम हो जाएगी।

5. उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां आ गई हैं तो इस तेल के प्रयोग से झुर्रियों को दूर किया जा सकता है।

essential oil for skin tightening

फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल फेशियल स्‍टीम

सामग्री

  • 1 मग गरम पानी
  • 3 ड्रॉप्‍स फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल
  • 1 टॉवल

विधि

  • सबसे पहले एक मग गरम पानी लें।
  • इस पानी में 3 ड्रॉप्‍स फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल की डालें।
  • अब टॉवल से चेहरे को ढांक कर स्‍टीम लें।
  • 2 मिनट तक स्‍टीम लें और फिर चेहरे को टॉवल से पोछ लें।
  • आप चाहें तो टॉवल को इस पानी में डिप करके और निचोड़ कर चेहरे पर कुछ सेकेंड के लिए डाल सकती हैं।
  • ऐसा अगर आप हफ्ते में एक बार कर लेती हैं तो आपके स्किन पोर्स का साइज छोटा होने लग जाएगा।
shahnaz husain on open pores tips

फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल फेस सिरम

सामग्री

  • 100 एमएल नारियल का तेल
  • 10 ड्रॉप्‍स फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल

विधि

  • नारियल के तेल में 10 ड्रॉप्‍स फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल की डालें और इसे एक शीशी में बंद करके रख लें।
  • इस होममेड फेस सिरम का यूज आप नियमित रूप से दिन में दो बार जरूर करें।
  • ऐसा करने से आपकी त्‍वचा की ड्राईनेस खत्‍म होगी और त्‍वचा में कसाव आएगा
essential oil for open pores

फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल फेस फेस मसाज

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच जोजोबा ऑयल
  • 2 ड्रॉपस फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में नारियल का तेल और जोजोबा ऑयल को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • फिर तेल के इस मिश्रण में 2 ड्रॉप्‍स फ्रैंकिंसेंस एसेंशियल ऑयल डालें।
  • अब इस मिश्रण से चेहरे और गर्दन की 10 से 15 मिनट मसाज करें।
  • ऐसा आप नियमित भी कर सकती हैं या फिर हफ्ते में 2 बार चेहरे की मसाज जरूर करें।
  • आपकी त्‍वचा में कसाव और चमक दोनों आ जाएगी।

स्किन पोर्स के साइज को छोटा करने और त्‍वचा में कसाव लाने के लिए ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के यह टिप्‍स जरूर आजमा कर देखें।

Recommended Video

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इस तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP