Pigmentation Treatment:चेहरे पर होने वाली झाइयों के कारण बूढ़ी नजर आ रही है त्वचा, तो इसे सही करने के लिए एक्सपर्ट से जानें घरेलू तरीके

 अगर आप त्वचा की समय-समय पर देखभाल नहीं करेंगी तो चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या हो जाएगी। इसकी वजह से चेहरे खराब लगने लगेगा। इसके लिए जरूरी है कि आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल करें।

Home remedies to get rid of pigmentation problem

Pigmentation On Face: बदलते लाइफस्टाइल के कारण आजकल लड़कियों के चेहरे की रौनक कम होती जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई बार हम सभी लोग अलग-अलग ट्रीटमेंट करवाते हैं। इसकी वजह से कई बार यह चीजें चेहरे को नुकसान पहुंचाती हैं। इसकी वजह से चेहरे पर झाइयों की समस्या हो जाती है। यह समस्या आपके चेहरे पर समय से पहले ही बूढ़ा दिखने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सही चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर करें, ताकि आपको झाइयों की समस्या परेशान न करें। इसके लिए आप डॉक्टर स्वाति के नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर झाइयां नजर नहीं आएंगी।

एलोवेरा जेल को चेहरे पर करें इस्तेमाल (Aloe Vera Gel For Pigmentation)

Aloe Vera Gel For Pigmentation

एलोवेरा जेल झाइयों के लिए अच्छा होता है। साथ ही, घरों में आसानी से मौजूद होता है। इसलिए आप इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं और झाइयों को कम करने में मदद करते हैं। इसका इस्तेमाल आप सुबह और रात दोनों समय कर सकती हैं।

  • इसके लिए पहले आपको एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल निकालना है।
  • फिर चेहरे को साफ करके इसे लगाना है।
  • इसे कुछ समय चेहरे पर लगे रहने देना है। हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करनी है।
  • ऐसा करने से चेहरे क्लीन और टाइट हो जाएगा। साथ ही, हो सकता है कुछ ही समय में झाइयां दिखाई भी न दें।
  • इसका इस्तेमाल आपको रोजाना करना पड़ेगा। तभी आपका चेहरे साफ नजर आएगा।

चावल के पानी का करें चेहरे पर इस्तेमाल

Pigmentation problem

अगर आपके चेहरे पर कोई भी समस्या है, तो उसके लिए बेस्ट है कि आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। इनमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होता है। ऐसे में यह चेहरे को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं। कोरियन ब्यूटी के लिए सबसे ज्यादा चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे झाइयों की समस्या कम होती है। साथ ही, चेहरा टाइट रहता है। इसलिए आप भी झाइयों की समस्या के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए आपको रातभर चावल को भिगोकर रखना है।
  • अब सुबह इसके पानी को छानकर एक कटोरी में अलग कर लें।
  • इसमें कॉटन पैड को डीप करें और चेहरे पर लगाएं।
  • इसे करीब 10 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • इसका इस्तेमाल आप रोजाना करेंगी, तो इससे झाइयों की समस्या कम हो जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

pigmentation

  • किसी भी घरेलू उपाय का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। खासकर तब जब आपकी त्वचा सेंसेटिव हो।
  • इन उपायों को चेहरे पर इस्तेमाल करने के बाद धूप में निकलने से बचे।
  • यदि आपको चेहरे पर जलन या एलर्जी हो रही है, तो इसे चेहरे से साफ करें और ठंडे पानी से मुंह धो लें।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना ना भूलें।

इसे भी पढ़ें: झाइयों की समस्या हो सकती है कम, आजमाएं यह उपाय

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP