herzindagi
korean skin care routine summer care

K Obsessed: गर्मियों में हेल्दी त्वचा के लिए ट्राई करें ये कोरियन स्किन केयर रूटीन, सनबर्न का है बेस्ट इलाज

Skin Care Tips For Summer: गर्मियों का मौसम आते ही स्किन से जुड़ी कई सारी समस्या होने लगती है। ऐसे में आप कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-06, 04:00 IST

गर्मियों में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए हम स्किन केयर रूटीन कई बार बदलना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से हमें स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। तेज धूप और एक्सट्रा ऑयल की वजह से स्किन डल और बेजान होने लगती है। साथ ही, चेहरे पर मुंहासे की समस्या होने लगती है। यहीं नहीं कई बार मौसम के बार-बार बदलने की वजह से भी त्वचा से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होने लगती है। इसके लिए आप कोरियन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। इससे आपकी स्किन ग्लास जैसी चमकने लगेगी। आपको बता दें कि इस रूटीन को फॉलो करने से आपकी स्किन पर कसाव बना रहेगा, जिससे चेहरा चमकता नजर आएगा।

दिन में दो बार करें चेहरे को क्लीन

Korean skin care ()

चेहरे को क्लीन करना हमारे लिए गर्मी के मौसम में बेहद जरूरी होता है। इसलिए अगर आपको कोरियन स्किन चाहिए, तो इसके लिए अपने चेहरे को दिन में दो बार जरूर वॉश करें। इसमें लिए आप लाइट वेट फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही एक्सपर्ट की सलाह लेकर स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश को लगाकर चेहरे को दिन में 2 बार साफ कर सकती हैं। लेकिन इसके बाद आपको स्किन को ड्राई रखना होगा।

शीट मास्क को करें चेहरे पर अप्लाई

Korean sheet mask

अगर चेहरे की चमक बरकरार रखनी है, तो इसके लिए आप एक बार जेल बेस्ड फेस मास्क शीट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे स्किन मुलायम रहेगी और ये आपकी स्किन को इरिटेशन से बचाएगा। इस तरह के शीट मास्क को आप घर पर भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में फ्रेश एलोवेरा जेल लेना है। इसमें मास्क को डीप करना है और इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाए रखना है, फिर चेहरे पर से शीट हटाकर इस जेल की मसाज करनी है। ऐसे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: K-Obsessed: कोरियन ग्लास स्किन के लिए ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे

फेस पैक करें चेहरे पर अप्लाई (Face Pack For Korean Skin)

korean skin care routine

कोरियन लड़कियों जैसी ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। इसे आप घर पर रखी चीजों से तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको दही, ओटमील और शहद की जरूरत पड़ेगी। इन तीनों चीजों को मिक्स करें और इससे एक फेस पैक तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी। इसे आप हफ्ते में 1 बार जरूर ट्राई कर सकती हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान

  • गर्मियों में स्किन को हमेशा ढककर रखें, ताकि सूरज की किरणों से वो डल न हो।
  • चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले प्रोडक्ट की जांच कर लें, वो किस स्किन टाइप के लिए बना है।
  • एक्सपर्ट की सलाह के बिना किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर अप्लाई न करें।
  • चेहरे पर कुछ भी अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि स्किन प्रॉब्लम न हो।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: K Obsessed: चेहरे को शीशे जैसी चमक देगी ये कोरियन क्रीम, जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।