अब स्कैल्प पर नहीं होंगे एक्ने, बस अपनाएं ये असरदार टिप्स

अगर आप स्कैल्प एक्ने की समस्या से बचना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानिए इस लेख में।  
image

चेहरे पर एक्ने हममें से किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन अगर यह आपकी स्कैल्प पर हो जाएं तो यह उससे भी ज्यादा बुरा हो जाता है। दरअसल, स्कैल्प पर एक्ने नजर नहीं आते हैं, लेकिन जब भी आप कंघी करते हैं तो आपको काफी दर्द व असुविधा का सामना करना पड़ता है। यूं तो स्कैल्प एक्ने की समस्या कभी भी हो सकती हैं, लेकिन गर्मी के दिनों में इसके होने की संभावना काफी अधिक हो जाती है, क्योंकि इन स्कैल्प पर मौजूद ऑयल या फिर जरूरत से ज्यादा पसीना होता है।

स्कैल्प एक्ने की समस्या तब और भी ज्यादा बदतर हो जाती है, जब आप उन ब्रेकआउट को पहचान नहीं पाते और बस उन उभार, खुजली या जलन को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन जिस तरह आप अपने चेहरे या बॉडी का ख्याल रखते हैं, ठीक उसी तरह स्कैल्प का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है। स्कैल्प एक्ने से बचना उतना भी मुश्किल नहीं है। बस आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ख्याल रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बता रही हैं, जिनकी मदद से आप स्कैल्प एक्ने की समस्या से आसानी से बच सकते हैं-

what causes scalp acne

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

स्कैल्प एक्ने की समस्या से बचने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल को प्री-वॉश स्कैल्प मास्क के रूप में इस्तेमाल करें। दरअसल, एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो एक्ने से बचाव में मदद करते हैं। साथ ही साथ, यह स्कैल्प के ऑयल को कम करने के साथ-साथ जलन को कम करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप ताजा एलोवेरा जेल को सीधे अपनी स्कैल्प पर बाल धोने से 30 मिनट पहले लगाएं।

हेयरब्रश को रखें साफ

आपको शायद अंदाजा ना हो, लेकिन कई बार स्कैल्प एक्ने की वजह आपका हेयरब्रश भी हा सकता है। दरअसल, हेयर ब्रश में समय के साथ तेल, डेड स्किन सेल्स, प्रोडक्ट्स के अवशेष और धूल जमा हो जाती है। जब आप इस गंदे ब्रश की मदद से बालों को कॉम्ब करती हैं तो ये सब बैक्टीरिया साफ स्कैल्प पर फैल जाते हैं, जिससे एक्ने हो सकता है। इसलिए, हफ्ते में एक बार ब्रश को गुनगुने पानी और शैम्पू में भिगोकर धीरे-धीरे साफ करें। पूरी तरह सुखाएं फिर इस्तेमाल करें।

Natural ways to treat scalp acne

स्कैल्प को ग्रीन टी से करें रिंस

अगर आप स्कैल्प एक्ने की समस्या से बचना चाहती हैं तो ऐसे में उसे ग्रीन टी की मदद से रिंस करें। दरअसल, ग्रीन टी में कैटेचिन्स नामक एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो एक्ने का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं। साथ ही, सीबम की मात्रा कम करते हैं, जिसकी वजह से एक्ने होने की संभावना काफी कम हो जाती है। इसलिए, सबसे पहले ग्रीन टी बनाकर उसे ठंडा करें। फिर शैम्पू के बाद उसे स्कैल्प पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में सादे पानी से उसे धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP