क्या आप जानती है कि आप जो लाल नीले रंग के कपड़े पहनती हैं दरअसल वो आपकी स्किन को काला कर रहे हैं। ये हमारा नहीं बल्कि द स्किन कैंसर फाउंडेशन की रिसर्च का मानना है। अकसर आपने गौर किया होगा कि कई बार ये होता है कि किसी दिन आप जब बाहर घूमकर आती हैं तो इससे आपकी स्किन टैन हो जाती है जबकि कभी ऐसा भी होता है कि धूप में जाने के बावजूद भी स्किन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह आपके कपड़ों का रंग होती है।
स्किन को टैन करने वाले रंग
रिसर्च के मुताबिक दार्क और ब्राइट कलर के कपड़े जैसे लाल, नीला और काला जब आप पहनकर बाहर जाती हैं को ये रंग ज्यादा UV raysको ऑब्ज़र्व करते हैं जिसकी वजह से आपकी स्किन टैन होती है। जबकि आप जब व्हाइट या पेस्टल कलर पहनकर बाहर जाती हैं तो आपकी स्किन पर UV किरणों का असर कम पड़ता है जिससे आपकी स्किन पर टैनिंग नहीं होती। यही वजह है कि गर्मियों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। इसमें गर्मी भी कम लगेगी और आपकी स्किन भी टैन नहीं होगी।
Image Courtesy: Pinterest.com
स्किन को टैन करने वाले कपड़े
हर कपड़ा जो खूबसूरत दिखे वो जरुरी नहीं कि आपकी स्किन के लिए भी हेल्दी हो और उसे खूबसूरत बनाए रखे। रिसर्च के मुताबिक सिंथेटिक, सेमीसिंथेटिक फाइबर जेसे पॉलिस्टर या रेयॉन का फेब्रिक आपको सूरत की किरणों से बचाता है। ये तो सब जानते हैं कि ये कपड़े मोटे होते हैं जिसे पहनने से बाद आपकी स्किन पर UV rays का असर नहीं पड़ता। जबकि आपको राहत देने वाले कॉटन, क्रेप और सिल्क के कपड़े पहनने से स्किन टैन ज्यादा होती है। ये कपड़े पतले होते हैं जिससे UV rays आसानी से कपड़े के आर पार होकर आपकी स्किन पर असर डालती है।
Image Courtesy: Pinterest.com
UPF रेटिंग वाले कपड़े
शायद आप ना जानती हों लेकिन Ultraviolet Protection Factor (UPF) रेटिंग वाले कपड़े भी मार्केट में मिलते हैं जो स्पेशली आपकी स्किन को UV rays से बचाने के लिए बनाए जाते हैं। जिस तरह से सनस्क्रीन लोशन को आप अपनी स्किन पर लगाकर सन टैन से प्रोटेक्ट करती हैं उसी तरह से UPF वाले कपड़े भी आपको धूप से बचाकर रखते हैं और आपकी स्किन को सनबर्न से बचाते हैं जिससे आपको स्किन टैन नहीं होता।
तो आप स्किन टैनिंग से बचना चाहती हैं और राहत पाना चाहती हैं तो अब लाल नीले या काले रंग के कपड़ों का कम इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं हो सके तो आप UPF रेटिंग वाले कपड़े पहनें। जिस तरह से इन दिन स्किन कैंसर भी बड़ी समस्या बना हुआ है ऐसे में आपको इन बातों का ध्यान रखने से ना सिर्फ ब्यूटीफुल स्किन मिलेगी बल्कि आप हेल्दी भी रहेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों