चेहरे की खूबसूरती हर लड़की के लिए मायने रखती है। ऐसे में कुछ लड़कियां अपने चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए ना जाने कितनी कोशिश करती है।कुछ लड़कियां तो बाजार से महंगे प्रोडक्ट खरीद कर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करती है, लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके चेहरे को खराब कर सकती है। ऐसे में आज हम आपको एक्सपर्ट के बताएं उन चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको भूलकर भी अपने चेहरे पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में।
इन चीजों को भूलकर भी न करें इस्तेमाल
अगर आप भी चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कई प्रयत्न करती हैं, तो यह खबर आपके लिए है ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के मुताबिक छोटी-छोटी गलतियां आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर बॉडी लोशन या साबुन का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपको कई नुकसान देखने को मिल सकते हैं। हमारे चेहरे की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है। ऐसे में अगर आप बॉडी लोशन या साबुन को अपने फेस पर लगाएंगी, तो इससे आपके चेहरे पर इरिटेशन और इचिंग की समस्या देखने को मिल सकती है। अगर एक बार ऐसी परेशानियां शुरू हो जाएं, फिर इसे ठीक करने में समय लग सकता है।
चीनी वाले स्क्रब से बचे
इसके अलावा अगर आप अपने चेहरे पर चीनी वाले स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके चेहरे को नुकसान हो सकता है. आपके चेहरे पर रैशेज, खुजली और रेडनेस जैसी प्रॉब्लम भी हो सकती हैं. पूरे शरीर की स्किन के मुताबिक चेहरे की स्किन नरम होती है जिस वजह से इस पर चीनी वाले स्क्रब का इस्तेमाल करना आपको परेशान कर सकता है।
यह भी पढ़ें:Skin Care : स्क्रब का कर रही हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता स्किन को नुकसान
केमिकल ब्लीच के इस्तेमाल से बचे
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने आगे कहा कि कुछ लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए चेहरे पर केमिकल ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ऐसा करने से आपके चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं। बेकिंग सोडा भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है। इसमें मौजूद सोडियम बाइकार्बोनेट आपके चेहरे पर रिएक्शन कर सकता हैं। एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचे. ऐसे प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाने से मुंहासों की समस्या और बाकी परेशानियां बढ़ सकती है।
सेंसिटिव स्किन पर ना करें इन चीजों का इस्तेमाल
एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको भूलकर भी गर्म पानी, लहसुन, नींबू, जरूरत से ज्यादा स्क्रब और उपर बताएं गए इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि एक बार अगर आपके चेहरे पर परेशानी शुरू हो गई, तो उसे ठीक होने में आपको लम्बा समय लग सकता है और इससे होने वाली दिक्कत आपको इर्रिटेट भी कर सकती हैं.
आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
यह भी पढ़ें:कैसे रखें सेंसिटिव स्किन का ख्याल? एक्सपर्ट से जानें
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों