अब तक आपको टीवी एक्ट्रेस जूही परमार के होममेड और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के प्रति लव के बारे में जानकारी हो गई होगी। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हम समय-समय पर उनके बताए घरेलू नुस्खे आपके साथ शेयर करते रहते हैं। ऐसे नुस्खे जिसे जूही परमार न केवल खुद से बनाती हैं बल्कि इस्तेमाल भी करती हैं और अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैन्स के साथ शेयर भी करती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीरियल कुमकुम की एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर किया है। इस प्रोडक्ट के रिजल्ट बहुत ही असरकार है और इसे सस्ते और आसानी से घर पर बनाया जा सकता है।
जी हां आज हम आपको जूही की बताई होममेड क्रीम की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को टाइट, ब्राइट और फेवर करेगी। इतना ही नहीं इसे रेगुलर लगाने से आपकी स्किन सॉफ्ट दिखाई देगी। यह क्रीम पूरी तरह से ऑर्गेनिक है क्योंकि इसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है। इस क्रीम को आप मसूर की दाल से आसानी से बना सकती हैं। इस दाल को त्वचा के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है। इसके अलावा इसमें कुछ और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो आमतौर पर हर घर में पाई जाती हैं। यह क्रीम जूही की ब्यूटी रूटीन का हिस्सा है। अगर आप भी उनकी तरह यंग और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो इसे घर पर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
View this post on Instagram
जूही ने होममेड क्रीम की फोटो इंस्टा पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''ऑर्गेनिक और घर पर चीजें बनाना मेरा फेवरेट रहा है और हाल के दिनों में मुझे लगता है कि आप सभी भी इसका आनंद ले रहे हैं। त्वचा की देखभाल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा चमकती और दमकती हो, है न? इसलिए आज मैं आपके साथ एक फेस क्रीम का DIY शेयर कर रही हूं जो ब्राइटिंग, टाइटनिंग और स्मूथ त्वचा के लिए बहुत बढ़िया है, केमिकल से मुक्त भी है और जिसे घर पर ही ऑर्गेनिक होममेड चीजों से बनाया जाता है। यह मेरी डेली स्किन केयर रूटीन हिस्सा है और मेरा सुझाव है कि आप भी इसे आजमा सकती हैं और मुझे बता सकती हैं कि क्या यह आपकी त्वचा के लिए भी काम करती है।''
इसे जरूर पढ़ें: टीवी एक्ट्रेस जूही परमार से सीखें घर पर 'राइस वॉटर कंडीशनर' बनाने की आसान विधि
Recommended Video
होममेड क्रीम के लिए सामग्री
- लाल मसूर की दाल- 2-3 चम्मच
- लाल मसूर की दाल का रस- 2 चम्मच
- बादाम या जैतून का तेल- 2 चम्मच
- ग्लिसरीन- 2 चम्मच
- एलोवेरा जैल- 2 चम्मच

क्रीम बनाने का तरीका
- इस होममेड क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले दाल को धो लें।
- फिर से 5 से 6 घंटे तक गुलाब जल में भिगोएं।
- आपको गुलाब जल इतना ही लेना है जिससे दाल पूरी तरह से भीग जाए।
- 5 से 6 घंटे के बाद जब दाल फूल जाए तो इसे पीसकर पेस्ट बना लें।
- फिर इसे छान लें और इसके रस को एक बाउल में निकाल लें।
- इसकी 2 चम्मच लेकर इसमें बादाम या जैतून का तेल, ग्लिसरीन, एलोवेरा जैल और अपनी पसंद का एसेंशियल तेल डालें।
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं, ताकि इसमें किसी भी तरह की कोई गांठ न हो।
- हमारी ऑर्गेनिक क्रीम तैयार है। इसे एक साफ जार में निकाल लें।
- क्रीम को 10-15 दिनों के लिए कमरे के तापमान पर स्टोर किया जा सकता है।

लगाने का तरीका
- अपने चेहरे पर कुछ बूंदें टैप करें और धीरे से 2 से 3 मिनट के लिए मालिश करें।
- इसे कुछ दिनों तक सुबह और शाम लगातार लगाने से आपको बदलाव महसूस होगा।
- लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस क्रीम के इस्तेमाल से बचें।
- यह होममेड क्रीम नॉर्मल और ड्राई त्वचा के लिए अच्छा होती है।
अगर आप भी जूही परमार की तरह यंग और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो एक बार इसे जरूर ट्राई करें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।