करी पत्तियां,ज्यादातर करी के स्वाद को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाती हैं। ये छोटी पत्तियां पूरे वर्ष बाजार में आसानी से उपलब्ध होती हैं। आपके व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने वाली से खुशबूदार पातियाँ आपके सौंदर्य, बालों और स्वास्थ्य को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी हैं। इसमें विटामिन ए और सी की उच्च सामग्री होती है, जो स्वस्थ त्वचा के लिए एक वरदान है। इनमें आयरन की उच्च मात्रा भी होती है, जो एनीमिक स्थिति का इलाज कर सकती है।
आपने बालों के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कई बार किया होगा, लेकिन ये पत्तियां आपकी त्वचा की कई समस्याओं का भी कुशलता से उपचार कर सकती हैं। इससे बने फेस पैक्स आपको ग्लोइंग स्किन प्रदान करने के साथ एक्ने से भी छुटकारा दिला सकते हैं। आइए जानें किस तरह से इन पत्तियों का इस्तेमाल बेदाग़ त्वचा पाने के लिए कारगर है।
ग्लोइंग स्किन के लिए फेसपैक
आवश्यक सामग्री
- करी पत्ते -200 ग्राम
- हल्दी -1 /2 चम्मच
बनाने का तरीका
- ये फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले ताज़ी हरी करी पत्तियों को अच्छी तरह से धो लें।
- इन पत्तियों को मिक्सर में पीसकर फाइन पेस्ट तैयार करें।
- तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसमें हल्दी मिलाएं।
- दोनों सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिक्स करें।
- फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- तैयार फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
- 15 मिनट तक पैक को लगा रहने दें।
- पैक सूख जाने पर चेहरा पानी से धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा ग्लोइंग हो जाती है।
Recommended Video
रिंकल्स दूर करने के लिए फेसपैक
आवश्यक सामग्री
- करी पत्ते -200 ग्राम
- मुल्तानी मिट्टी - 4 चम्मच
- गुलाब जल- 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- ये फेस पैक (एंटी एजिंग होममेड फैसपैक्स) बनाने के लिए सबसे पहले करी पत्तों को अच्छी तरह धोकर उनका पेस्ट तैयार करें।
- इस पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं।
- इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर पैक तैयार करें।
इस्तेमाल का तरीका
- तैयार फेस पैक को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- फेस पैक सूखने दें और जब पैक अच्छी तरह सूख जाए तब इसे पानी से धो लें।
- करी पत्ते त्वचा में मुक्त कणों से लड़ते हैं, जिससे आपकी त्वचा कोमल और स्वस्थ हो जाती है।
- मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अतिरिक्त तेल को अवशोषित करती है और त्वचा को ठीक करती है।
- गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर है, यह त्वचा को मजबूत करने में मदद करेगा।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करने से चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा मिलता है।
एक्ने से छूटकारा दिलाने के लिए फेस पैक
आवश्यक सामग्री
- करी पत्ते -100 ग्राम
- नींबू का रस -1 /2 चम्मच
बनाने का तरीका
- ये फेसपैक बनाने के लिए करी पत्तियों को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
- तैयार पेस्ट में नींबू (नींबू के फैसपैक्स ) का रस मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- तैयार फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
- यदि आप इसे पूरे चेहरे पर नहीं लगाना चाहती हैं, तो इसे प्रभावित क्षेत्रों में लगाएं।
- लगभग 15 मिनट तक फेस पैक सूखने दें।
- सूखने के बाद चेहरा पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- हफ्ते में दो या तीन बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
- ऐसा करने से चेहरे से पिम्पल की समस्या कम होने के साथ दाग -धब्बे भी ठीक हो जाते हैं।
इस तरह करी पत्ते आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं , इसलिए इनका इस्तेमाल किसी न किसी तरीके से जरूर करें। लेकिन यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है तो इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें: DIY: खूबसूरत बालों के लिए घर पर आसान तरीकों से बनाएं 3 नेचुरल हेयर जेल
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: shutterstock and freepik