
मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। स्किन टाइप, मेकअप का शेड और सबसे जरूरी क्वालिटी पर भी गौर करना आवश्यक होता है।
आप असली मेकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं इसे पहचानने में कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। दरअसल असली और नकली प्रोडक्ट के बीच में कुछ ना कुछ अंतर जरूर रह जाता है। आइए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से।

हर ब्रांड का एक अलग डिस्क्रिपशन होता है जिसे वो एक अलग रंग और स्टाइल से लिखता है। असली और नकली प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में आपको अक्षर थोड़े छोटे या मोटे और रंग भी हल्का-गाढ़ा नजर आ जाएगा। नकली प्रोडक्ट को पहचानने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
इसे भी पढ़ेंःमेकअप प्रोडक्ट्स पर कम से कम पैसे खर्च करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह से बनाएं अपनी वैनिटी
काजल की पेंसिल पर लिखे अक्षरों के आकार के साथ-साथ आप उसे चलाकर भी देख सकते हैं। नकली प्रोडक्ट को चलाते ही आपको उसके बारे में पता चल जाएगा। वहीं Nykaa की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कई काजल की पेंसिल के नीचे एक गोल आकार बना होता है जबकि नकली प्रोडक्ट पर ऐसा डिजाइन नहीं होता है।
प्रोडक्ट की बनावट पर भी खरीदने से पहले गौर करना चाहिए। जैसे अगर आप परफ्यूम खरीद रहे है तो बोतल और ढक्कन के साइज को देखें। वहीं अगर आप कॉस्मेटिक का कोई और सामान खरीद रहे हैं तो उसके आकार कैसा है इस पर गौर करें।

एक कंपनी का प्रोडक्ट को बनाने का एक अलग तरीका होता है इसलिए उससे एक अलग महक आती है। मेकअप प्रोडक्ट की बनावट को कॉपी किया जा सकता है लेकिन खुशबू को करना मुश्किल है। यही कारण है कि बहुत से लोग इन प्रोडक्ट को खरीदने से पहले सुंघकर जरूर देखते हैं।
आजकल लगभग हर एक प्रोडक्ट के पैकेट में डालकर ऊपर से सिल लगाई होती है। अगर आपको मार्केट में बिना सील के प्रोडक्ट दिए जा रहे हैं तो हो सकता है कि वो नकली हो। इसके साथ-साथ ब्रांड के लोगो पर भी गौर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःमेकअप खरीदते वक्त इन बातों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज
आगे से आप जब भी मेकअप प्रोडक्ट खरीदें इन टिप्स का ध्यान रखें। ऐसा करने से आप हमेशा असली प्रोडक्ट खरीदेंगे। आपकी इस आर्टिकल के बारे में क्या राय है यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।