वैसे तो मार्केट में कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स आपको बेहद आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप स्मार्ट तरीके से अपने मेकअप प्रोडक्ट को चुनती हैं, तो आपके काफी पैसे बच सकते हैं। साथ ही आप फिजूल के प्रोडक्ट्स को खरीदने से भी बचेंगी।
मेकअप की ज्यादा जानकारी न होने के कारण कई महिलाओं के लिए सही प्रोडक्ट चुन पाना काफी मुश्किल टास्क बन जाता हैं। ऐसे में हमारी बताई गई ये टिप्स आपके बेहद काम आ सकती हैं, जानें।
स्मार्टली चुनें मेकअप प्रोडक्ट्स
अगर आप एक बिगिनर हैं, तो कोशिश करें कि शुरुआती दिनों में कम से कम प्रोडक्ट्स को खरीदें। जैसे आई मेकअप में ज्यादा कलर ऑप्शन के लिए आप एक ऐसी आई शैडो पैलेट खरीदें, जिसमें ज्यादा से ज्यादा कलर ऑप्शन मौजूद हो। जिसकी मदद से आप अलग-अलग तरह के आई मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की आई शैडो पैलेट से आप पाउडर ब्लश और कंटूर भी कर सकती हैं।
इसी तरह से आप लिपस्टिक के कलर कुछ इस तरीके से चुनें,जिसकी मदद से आप क्रीम ब्लश और कंटूर भी आसानी से कर पाएं।
इसे भी पढ़ें : डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए पीच कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें या ऑरेंज, जानें
Recommended Video
सेल से ही खरीदें प्रोडक्ट्स

कोशिश करें कि आप मेकअप सेल का इंतजार करें। ऐसा करने से आपको भारी डिस्काउंट्स मिल जाएंगे, जिससे आप अपने काफी पैसे बचा सकती हैं।
ध्यान रहें कि आप सेल में मौजूद उन प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी डेट को देखना न भूलें। साथ ही सेल कब से कब तक रहेगी, इस बात को पहले ही पता कर लें। ऐसा करने से आपको प्रोडक्ट्स की काफी वैरायटी समय रहते मिल जाएगी। साथ ही आप अपने बजट के हिसाब से ही मेकअप ब्रांड को चुनें।
इसे भी पढ़ें : कौन सा कलर करेक्टर कब इस्तेमाल करना चाहिए, जानें
केवल जरूरी मेकअप ब्रश ही खरीदें
शुरुआती दिनों में आपको प्रोफेशनल ब्रश किट खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। जैसे कि आई मेकअप करने के लिए आप केवल एक या दो ब्लेंडिंग ब्रश खरीद सकती हैं। ऐसे ही फेस मेकअप के लिए आप एक बफिंग ब्रश और ब्यूटी ब्लेंडर खरीद सकती हैं। साथ ही पाउडर प्रोडक्ट्स के लिए आप एक पाउडर ब्रश खरीद सकती हैं। एक अच्छी क्वालिटी का ब्यूटी ब्लेंडर आपको करीब 700 रुपए तक का मिल जाएगा।
अगर आपको हमारी बताई गई ये स्मार्ट टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।