मुलायम और चमकदार बाल पाने की इच्छा तो हम सभी की होती है, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। अमूमन हम सभी खूबसूरत पाने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जबकि वास्तव में आपको हेयर ट्रीटमेंट पर ध्यान देने की जरूरत होती है। जब हेयर ट्रीटमेंट की बात होती है तो हॉट ऑयल ट्रीटमेंट और डीप कंडीशनिंग काफी पॉपुलर है।
ये दोनों ही ट्रीटमेंट बालों को नरिश्ड करते हैं और उन्हें गहराई से पोषण देते हैं। जिससे बाल अधिक स्मूथ व सिल्की नजर आते हैं। अमूमन हम उन दोनों को एक ही समझते हैं, लेकिन वास्तव में वे दोनों अलग होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको हॉट ऑयल ट्रीटमेंट और डीप कंडीशनिंग के बीच का अंतर बता रही हैं-
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट आपके बालों को एक नरिशमेंट देता है और रूखेपन को कम करता है। जिसके कारण बालों के टूटने व स्पिल्ट एंड्स की समस्या को काफी हद तक मैनेज किया जा सकता है। इतना ही नहीं, हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के कारण आपके बाल अधिक मजबूत बनते हैं। जब गर्म तेल से सिर की मसाज की जाती है तो इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है।
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के लिए आप एक कटोरी में अपने हेयर टाइप के अनुसार तेल लें। आप नारियल, जोजोबा, बादाम तेल आदि (हेल्दी बालों के लिए टिप्स) का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे हल्का गर्म करें और फिर इसे स्कैल्प व बालों पर लगाएं। तेल गहराई से बालों व स्कैल्प में समा जाए, इसके लिए आप स्टीम भी अवश्य लें। करीबन एक दो घंटे बाद बालों को सामान्य शैम्पू की मदद से क्लीन कर लें।
इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल
डीप कंडीशनिंग बालों की केयर करने का एक आसान तरीका है। यह बालों को गहराई से पोषण देने और उसे मॉइश्चराइज़ करने (हेयर केयर टिप्स) में मदद करता है। अगर आपके बाल रूखे, डैमेज्ड या फिर केमिकल ट्रीटेड है तो आपको डीप कंडीशनिंग का सहारा लेना चाहिए। यह आपको बालों को फिर से मॉइश्चराइज करके हेयर फॉल की समस्या को दूर करता है। इतना ही नहीं, इसके कारण बालों में फिर से एक चमक आती है।
यह विडियो भी देखें
बालों की डीप कंडीशनिंग के लिए आप मार्केट से मास्क खरीद सकती हैं। आप इसे अपने बालों की जरूरतों के आधार पर चुनें। अब पहले अपने बालों को सल्फेट फ्री शैम्पू से क्लीन करें और फिर टॉवल की मदद से उसे सुखाएं। अब बालों को सेक्शन करते हुए डीप कंडीशनर मास्क को अप्लाई करें। चौड़े दांतों वाली कंघी या अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए इसे बालों पर समान रूप से लगाएं। अब सर्कुलर मोश में मसाज करें। इसके बाद स्टीम का सहारा लें। इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। अंत में, बालों को ठंडे या गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बालों को कलर करने के बाद वॉश करने का सही तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।